चंडीगढ़ः पंजाब में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। इसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों के सिपहसालारों अपनी कमर कस चुनावी समर में कूदने के लिए  तैयार होने लगे हैं। अभी से ही आरोपों-प्रत्‍यारोपों का दौर शुरू हो गया है। इस सिलसिले में पंजाब कांग्रेस अध्‍यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने गुरुवार को किसान आंदोलन के बहाने नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला और उन्होंने एनडीए यानी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की नई परिभाषा गढ़ दी।

कभी बीजेपी के कद्दावर नेता रहे नवजोत सिद्धू ने एनडीए को ‘नो डेटा अवेलेबल’ के तौर पर परिभाषित किया।  उन्‍होंने आज ट्वीट कर कहा, “एनडीए का मतलब है किसानों, मजदूरों और छोटे व्यापारियों के बारे में कोई डेटा उपलब्ध नहीं है … सरकार केवल अपने अमीर कॉरपोरेट दोस्तों के बारे में जानती है, जिनका कर्ज माफ किया जाता है, जिनके विमानों में सरकार के लोग सफर करते हैं और जो सरकार की नीतियां बनाते हैं। जैसे कि तीनों कृषि कानून, जिससे सिर्फ 0.1 लोगों को लाभ होता है जबकि 70 प्रतिशत भारतीयों को लूटा जा रहा है।“

उन्होंने कहा कि पूरे देश में कितने किसानों ने आत्‍महत्‍या की, केंद्र सरकार के पास इसका कोई डेटा नहीं है। किसानों को कितनी आय होती है, इसकी भी जानकारी सरकार के पास नहीं है। पिछले कुछ समय में कितने लोगों ने अपनी नौकरियां गंवा दीं और कितने मजदूरों को घर छोड़कर पलायन करना पड़ा, केंद्र सरकार के पास कोई डेटा नहीं है।

 

 

आपको बता दें कि पंजाब, उत्‍तर प्रदेश और उत्‍तराखंड सहित देश के पांच राज्‍यों में अगले साल जनवरी से फरवरी के बीच विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव से करीब पांच महीने पहले से ही इन सभी राज्‍यों में चुनावी सरगर्मी शुरू हो गई है। पंजाब में आम आदमी पार्टी के नेता भी लगातार बैठक और सम्‍मेलन करने में जुटे हुए हैं। आप पंजाब को लेकर उत्साहित है क्योंकि पिछले दिनों आए एक सर्वे में बताया गया था कि वर्ष 2022 के पंजाब चुनाव में आम आदमी पार्टी की सरकार बन सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here