दिल्लीः सितंबर का महीने कुछ एंड्रॉइड यूजर्स के लिए बुरा होने वाला है। यदि आप भी एंड्रॉइड फोन इस्तेमाल करते हैं, तो इस खबर को ध्यान ने पढिए, क्योंकि इन महीने के अंत में कुछ एंड्रॉइड स्मार्टफोन पूरी तरह से बेकार हो जाएंगे। सीधे शब्दों में कहें, तो आपका फोन डब्बे में तब्दील हो जाएगा। कई ऐप्स इन फोन में सपोर्ट करना बंद देंगे। ऐसे में एंड्रॉइड यूजर्स के पास अपना फोन अपडेट करने या नया फोन खरीदने के अलावा कोई विकल्प नहीं रह जाएगा। यदि आप जानना चाहते हैं कि आपका फोन प्रभावित होगा या नहीं, तो तो इस खबर को ध्यान से पढ़िए…
प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल अब Android 2.3.7 या उससे कम वर्जन पर चलने वाले एंड्रॉइड फ़ोन पर साइन-इन का सपोर्ट नहीं करेगा। गूगल ने उपभोक्ताओं को मेल भेजकर बताया कि वह यह बदलाव 27 सितंबर 2021 से लागू करेगा। ईमेल यूजर्स को सितंबर के बाद भी गूगल ऐप्स का उपयोग जारी रखने के लिए कम से कम एंड्रॉइड 3.0 हनीकॉम्ब को अपडेट करने की सलाह देता है। यह सिस्टम और ऐप लेवल साइन-इन को प्रभावित करेगा, लेकिन यूजर्स को फ़ोन के ब्राउज़र के माध्यम से जीमेल, गूगल सर्च, गूगल ड्राइव, यूट्यूब और अन्य गूगल सर्विसेज में साइन इन करने में क्षमता दे सकता है।
9टू5गूगल ने अपनी रिपोर्ट ने उन यूजर्स को भेजे गए ईमेल का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिनके इस बदलाव से प्रभावित होने की संभावना है। एंड्रॉइड के बहुत पुराने वर्जनों पर यूजर बहुत कम होने की संभावना है। गूगल ने कहा है कि वह यूजर डेटा की सुरक्षा और अकाउंट सिक्योरिटी बनाए रखने में मदद के लिए ऐसा कर रहा है। 27 सितंबर से Android 2.3.7 और उससे कम ओएस वर्जन पर अपना फोन चलाने वाले यूजर्स जब भी फोन पर इंस्टॉल्ड किसी भी गूगल ऐप में साइन-इन करने का प्रयास करेंगे, तो उन्हें “USERNAME OR PASSWORD ERROR” मिलेगा। ये ईमेल कुछ यूजर्स के लिए एक वार्निंग के रूप में दिखता है, जो अभी भी पुराने सॉफ़्टवेयर वर्जन का उपयोग कर रहे हैं। उन्हें अपने सॉफ़्टवेयर को अपडेट करने या फ़ोन बदलने की जरूरत होगी।
बदलाव के बाद क्या होगाः- गूगल की रिपोर्ट में कहा गया है कि पुराने एंड्रॉइड वर्जन के यूजर्स को जीमेल, यूट्यूब और मैप्स जैसे गूगल प्रोडक्ट्स और सर्विसेज में साइन इन करने का प्रयास करने पर एक एरर दिखाई देगा। यदि वे एक नया गूगल अकाउंट जोड़ने या बनाने का प्रयास करते हैं या फ़ैक्टरी रीसेट करते हैं और एक बार फिर से साइन इन करने की कोशिश करते हैं, तो भी उन्हें एक एरर दिखाई देगा। यदि वे अपना गूगल अकाउंट पासवर्ड बदलकर फिर से साइन इन करने का प्रयास करता है, तो भी उन्हें एरर दिखाई देगा। इसके अलावा यदि डिवाइस से अकाउंट को हटाने और उसे फिर से जोड़ने का प्रयास किया जाता है, तो भी वहीं एरर दिखाई देगा।
इस बादलाव के बाद Android v2.3.7 और उससे लो वर्जन यूज कर रहे यूजर्स के लिए कोई ऑप्शन नहीं बचेगा। ऐसे में गूगल ऐप्स और सर्विसेज को टेंशन फ्री इस्तेमाल जारी रखने के लिए वैकल्पिक विकल्पों की तलाश करना सबसे अच्छा है।
दिल्लीः इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के दौरान पहली बार गाजा का…
दिल्ली: रूस और यूक्रेन में जारी जंग के बीच 03 नॉर्डिक देशों नॉर्वे, फिनलैंड और डेनमार्कने युद्ध अलर्ट जारी किया…
मुंबईः बॉलीवुड के महान संगीतकार एवं ऑस्कर पुरस्कार विजेता एआर रहमान (57) करीब तीन दशक बाद अपनी पत्नी सायरा बानू…
दिल्लीः पांच साल बाद भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की बैठक बुलाने पर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः भाग्यनगर के नाम से प्रसिद्ध तेलंगाना के हैदराबाद में 21 नवंबर से वैश्विक सांस्कृतिक महोत्सव…
इम्फालः मणिपुर में 03 महिलाओं और 03 बच्चों के शव मिलने के बाद हिंसक प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच सरकार…