दिल्ली: यदि आप सस्ती और दमदार फेमिली कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो रेनो क्विड आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकती है। रेनो इंडिया ने हाल ही में Renault Kwid हैचबैक का 2021 मॉडल भारत में लॉन्च किया है। कंपनी ने इसमें कई नए फीचर्स शामिल किए हैं। बात अगर इस कार की सबसे बड़े अपडेट की करें तो, कंपनी ने इसमें कई बदलाव किए हैं।

इसके सभी वैरिएंट्स में अतिरिक्त डुअल एयरबैग्स बतौर स्टैंडर्ड दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें ड्राइवर साइड पाइरोटेक और प्रीटेंशनर दिए गए हैं। अब  हम आपको इसके सभी स्पेंसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि आपके बजट में यह कार कितनी बेहतर है।

बैठने की क्षमताः रेनो क्विड हैचबैक एक 5 सीटर कार है। इसमें 2 लोग और पीछे 3 लोग बैठ सकते हैं।

 फ्यूल टैंकः रेनो क्विड हैचबैक में 28 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया है।

इंजनः रेनो क्विड भारतीय बाजार में दो इंजन के साथ लॉन्च हुई है। इनमें 0.8-लीटर और 1.0-लीटर इंजन शामिल हैं। आपको बता दें कि क्विड 2020 वाले मॉडल में भी यही इंजन मिलते हैं।

परफॉर्मेंस

                        799 सीसी, 3 सिलिंडर, 12 वाल्व इंजन 999 सीसी, 3 सिलिंडर, 12 वाल्व इंजन
मैक्सिमम पावर 5600 आरपीएम पर 54 PS की पावर 5500 आरपीएम पर 68 PS की पावर
पीक टॉर्क 4250 आरपीएम पर 72 Nm का टॉर्क 4250 आरपीएम पर 91 Nm का टॉर्क

 

ट्रांसमिशनः-

  • Renault Kwid 0.8-लीटर: इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है।
  • Renault Kwid 1-लीटर: इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प मिलता है।
  • डायमेंशनः-
लंबाई चौड़ाई ऊंचाई व्हीलबेस ग्राउंड क्लीयरेंस
3,731 मिलीमीटर 1,579 मिलीमीटर 1,474/1,490 मिलीमीटर 2,422 मिलीमीटर 184 मिलीमीटर


ब्रेकिंगः-

रेना क्विड के फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है।

सस्पेंशन

फ्रंट सस्पेंशन रियर सस्पेंशन
इसमें लोअर ट्रांसवर्स लिंक के साथ MacPherson strut दिया गया है इसमें क्वाइल स्प्रिंग के साथ ट्विस्ट बीम सस्पेंशन दिया है।

कीमतः रेनो क्विड के 0.8 लीटर स्टैंडर्ड वेरिएंट की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 4.06 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 5.51 लाख रुपये तक जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here