दिल्लीः इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जो रूट इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में मैच दर मैच उनके बल्ले से बड़े स्कोर निकल रहे हैं। मौजूदा टेस्ट सीरीज के तीनों मैचों में इंग्लैंड के कप्तान ने 126 की औसत के साथ 507 रन बना चुके हैं। उन्होंने 2021 में खेले मात्र 11 टेस्ट मैचों में रूट 1,398 रन बना चुके हैं। रूट को उनके इस प्रदर्शन का इनाम मिला है और उन्होंने टेस्ट रैंकिंग में बादशाहत हासिल की है। आपको बता दें कि, रूट पूरे छह साल बाद टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंचे हैं।

वहीं  भारतीय कप्तान विराट कोहली को टेस्ट रैंकिंग में 10 अंकों का नुकसान हुआ है और वह पांचवें से छठे पायदान पर पहुंच गए हैं। वहीं, रोहित शर्मा को रैंकिंग में एक स्थान का फायदा मिला और वह छठे से पांचवें पायदान पर पहुंच गए, जबकि खराब फॉर्म से जूझ रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत टॉप-10 से बाहर हो गए हैं।

बात गेंदबाजों की रैंकिंग की करें, तो इसमें कुछ बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला है। 908 अंकों के साथ पैट कमिंस पहले पायदान पर मौजूद हैं, जबकि दूसरे स्थान पर 839 अंकों के साथ भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन  हैं। वहीं तीसरे नंबर पर कीवी तेज गेंदबाज टिम साउथी मौजूद हैं, जबकि जेम्स एंडरसन छठे से पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। टॉप-10 में भारत से आर अश्विन के बाद दसवें स्थान पर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम आता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here