दिल्लीः कोरोना वायरस की तीसरी लहर की आशंका के बीच देश में वैक्सीनेशन का जोर-शोर से चल रहा है। इस सिलसिले में शुक्रवार को नया रिकॉर्ड काम हुआ। सरकार के मुताबिक देशभर में आज एक करोड़ लाख से ज्यादा लोगों को टीके लगाए गए हैं। इसकी जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दी। आपको बता दें कि कोरोना की रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन ड्राइव की शुरुआत के बाद से एक दिन में किया गया यह सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन है। इसके साथ ही आज देश में वैक्सीनेशन कवरेज 62 करोड़ को पार कर गया।
Narendra Modi
@narendramodi
·
12m
Record vaccination numbers today!
Crossing 1 crore is a momentous feat. Kudos to those getting vaccinated and those making the vaccination drive a success.
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया ने भी सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। Cowin पोर्टल के मुताबिक, 16 अगस्त को 92 लाख डोज लगे थे। गुरुवार को देश में 24 घंटे में 79.48 टीके लगाए गए थे। इससे ये आंकड़ा 61.22 करोड़ के पार पहुंच गया था।
देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार दो दिन में कुछ बढ़ी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 44,658 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 26 लाख तीन हजार 188 हो गया है। वहीं इस दौरान 32 हजार 988 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 18 लाख 21 हजार 428 हो गई है।
इसी अवधि में सक्रिय मामले 11,174 बढ़कर तीन लाख 44 हजार 899 पहुंच गए हैं। इस दौरान 496 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 4,36,861 पहुंच गया है।
देश में सक्रिय मामलों की दर फिर से बढ़कर 1.06 फीसदी पहुंच गई जबकि रिकवरी दर घट कर 97.60 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है।