Deprecated: The PSR-0 `Requests_...` class names in the Requests library are deprecated. Switch to the PSR-4 `WpOrg\Requests\...` class names at your earliest convenience. in /home1/prakhndx/public_html/wp-includes/class-requests.php on line 24
नए अवतार में दिल को रिझाने आ रही है New Royal Enfield Classic 350, जानें कितनी होगी कीमता और कौन-कौन सी होंगी खूबियां - Prakhar Prahari
Subscribe for notification

नए अवतार में दिल को रिझाने आ रही है New Royal Enfield Classic 350, जानें कितनी होगी कीमता और कौन-कौन सी होंगी खूबियां

दिल्ली: टूरर, कम्यूटर और ए़डवेंचर बाइक बनाने वाली देसी कंपनी Royal Enfield  बाइक प्रेमियों को रिझाने के लिए अपनी बेस्ट सेलिंग बाइक्स को नए अवतार में यानी New Royal Enfield Classic 350 के रूप में ला रही है। जी हां, बाइक का लंबे इंतजार हो रहा था, अब उसका दीदार हो गया है। कंपनी इसे 1 सितंबर को लॉन्च करने वाली है।

इस मौके पर कंपनी नेक्स्ट जेनरेशन क्लासिक 350 की कीमत का खुलासा कर देगी। कई मौकों पर हमने आपको बताया है कि नई क्लासिक 350 अगस्त में लॉन्च हो जाएगी, लेकिन इसमें थोड़ी देरी हुई और अब एक सितंबर को यह लॉन्च हो रही है।

संभावित कीमतः- नई Royal Enfield Classic 350 की झलक सबसे पहले जैसलमेंर में टीवीसी ऐड शूट के दौरान दिखी थी और फिर कई बार सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान इसे देखा गया। उम्मीद की जा रही है कि इसे नए कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा, जैसे कि Meteor 350 को मल्टी कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया था। पुरानी क्लासिक 350 में कई तरह के खास बदलाव के साथ पेश की जाने वाली इस बाइक की फीचर्स डिटेल बताने से पहले आपको इसकी संभावित कीमत बता दूं कि नई क्लासिक 350 को भारत में 1.80 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 2 लाख रुपये के करीब हो सकती है।

अब बात इसकी इंजन और प्लैटफॉर्म की करें, तो 350 सेगमेंट में लॉन्च की जाने वाली नेक्स्ट जेनरेशन New Royal Enfield Classic 350 की टक्कर Honda CB350 और Jawa 42 समेत अन्य बाइक्स से होगी। नई क्लासिक 350 के इंजन, पावर और फीचर्स की बात करें तो सबसे पहले आपको बता दें कि इसमें Meteor 350 cruiser की तरह ही 349cc का फ्यूल इंजेक्टेड इंजन देखने को मिलेगा, जो 20.2bhp तक की पावर और 27Nm तक का पिक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। इसे 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा। इस बाइक को कंपनी के नए ‘J’ आर्किटेक्चर पर डिवेलप किया जाएगा।

नई क्लासिक 350 में नया इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ट्रिपर नैविगेशन, क्रोम बेजल्स के साथ सर्कुलर हेडलैंप, क्रोम प्लेटेज एक्जॉस्ट, टियर ड्रॉप शेप का फ्यूल टैंक, नया टेल लैंप और इंडिकेटर, सिंगल और डुअल चैनल एबीएस, फ्रट और रियर डिस्क, अलॉय व्हील्ज समेत कई खास फीचर्स हैं। आने वाले समय में नई क्लासिक 350 की बाकी डिटेल्स भी सामने आ जाएंगी। तब तक के लिए बस अगले हफ्ते का इंतजार कीजिए, हम सबसे पहले आपको सारी जानकारी से रूबरू कराएंगे।

Shobha Ojha

Recent Posts

गाजा पहुंचे नेतन्याहू, इजरायल-हमास जंग के बीच सैन्य ठिकानों का दौरा किया

दिल्लीः इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के दौरान पहली बार गाजा का…

3 days ago

इमोशनल टेंशन से टूटा रहमान का रिश्ता, 29 साल बाद पत्नी सायरा से अलग हुए, लिखा- उम्मीद थी 30 साल पूरे कर लेंगे

मुंबईः बॉलीवुड के महान संगीतकार एवं ऑस्कर पुरस्कार विजेता एआर रहमान (57) करीब तीन दशक बाद अपनी पत्नी सायरा बानू…

3 days ago

भारत-चीन के बीस सीधी उड़ान शुरू करने पर चर्चा, मानसरोवर यात्रा फिर शुरू करने पर भी G20 में बातचीत

दिल्लीः पांच साल बाद भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की बैठक बुलाने पर…

3 days ago

21 से 24 नवंबर तक भाग्यनगर में लोकमंथन का आयोजन, राष्ट्रपति मुर्मू 22 को करेंगी उद्घाटन

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः भाग्यनगर के नाम से प्रसिद्ध तेलंगाना के हैदराबाद में 21 नवंबर से वैश्विक सांस्कृतिक महोत्सव…

4 days ago