काबुलः अफगानिस्तान पर तालिबाने के कब्जे के बाद यहां हर तरफ अफरा-तफरी का माहौल है। दहशत के कारण लोग देश से पलायन कर रहे हैं। काबुल के हामिद करजई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बाहर हजारों महिलाएं और बच्चे खड़े हैं। इस बीच हवाई अड्डा से ऐसी तस्वीरें सामने आईं, जिसने हर किसी का दिल जीत लिया।
यह तस्वीर है तुर्की के एक सैनिक तथा दो साल की मासूम बच्ची की। दरअसल हवाई अड्डा पर तैनात तुर्की के सैनिक ने शुक्रवार को हवाई अड्डा के पास एक आदमी 2 महीने की बच्ची के साथ इधर-उधर भटकता दिखा। बच्ची भूख से परेशान लग रही थी। तुर्की के सैनिकों ने जब उससे पूछा, तो उस आदमी का नाम फरिश्ता रहमानी है और तालिबान से बचने की दौड़-भाग में उसकी पत्नी अली मूसा रहमानी कहीं खो गई है।
इसके बाद तुर्की के सैनिक बच्ची और पिता को लेकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचे। फिर बच्ची को नहलाने के बाद उन्होंने उसे दूध पिलाया। इसके बाद उन्होंने बच्ची को पिता के हवाले कर दिया।
उधर, अफगानिस्तान से सैनिक वापस बुलाने को लेकर जहां अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन की हर तरफ आलोचना हो रही है, वहीं अफगानिस्तान में इंसानियत के लिए नियम-कानून तोड़ने वाले अमेरिकी वायुसेना के जवानों की दुनियाभर में तारीफ हो रही है।
अमेरिकी वायुसेना के अधिकारियों ने सीएनएन न्यूज चैनल को बताया कि प्लेन की कैपेसिटी 640 लोगों को रेस्क्यू करने की थी, लेकिन वहां लोगों की हालत देखकर उन्होंने 823 लोगों को साथ ले जाने का फैसला किया। लेफ्टिनेंट कर्नल एरिक कुट ने बताया कि महिलाएं बच्चों को साथ ले जाने की मिन्नतें कर रही थीं, इसलिए उन्हें कुछ और नहीं सूझा।
उन्होंने बताया कि उनकी इच्छा कागजात चेक करने से ज्यादा अफगानियों की जान बचाना थी, इसलिए उन्होंने फौरन क्षमता से ज्यादा लोगों को एयरपोर्ट से रेस्क्यू करने का निर्णय लिया।