Deprecated: The PSR-0 `Requests_...` class names in the Requests library are deprecated. Switch to the PSR-4 `WpOrg\Requests\...` class names at your earliest convenience. in /home1/prakhndx/public_html/wp-includes/class-requests.php on line 24
खलौर क्रिकेट अकादमी ने जीता पहला विधान मिश्रा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब - Prakhar Prahari
Subscribe for notification
Categories: खेल

खलौर क्रिकेट अकादमी ने जीता पहला विधान मिश्रा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब

गाजियाबादः खलौर क्रिकेट अकादमी बुलंदशहर ने पहला विधान मिश्रा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट अंडर-16 (1st Vidhan Mishra Memorial Cricket Tournament Under 16) का खिताब अपने नाम कर लिया है। 11 अगस्त से शुरू हुए इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला गुरुवार को खलौर क्रिकेट अकादमी बुलंदशहर (Khalour Cricket Academy)और डीएस क्रिकेट अकादमी (D S Cricket Academy)के बीच गुरुवार फाइनल मुकाबले में खलौर क्रिकेट अकादमी बुलंदशहर ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए डीएस क्रिकेट अकादमी को 68 रनों से हरा कर खिताब अपने नाम कर लिया।

पहला विधान मिश्रा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट अंडर 16 (1st Vidhan Mishra Memorial Cricket Tournament Under 16) का आयोजन गाजियाबाद के एबीएसआईटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के ग्राउंड (ABSIT College of Engineering, Ghaziabad) में आयोजित किया गया। टूर्नामेंट के समापन के मौके पर बीएसपी के नोएडा महानगर अध्यक्ष शिवराज यादव , समाजवादी पार्टी के पूर्व महासचिव रविंद्र यादव , विशाल चौधरी, श्वेता सिंह, डी झा समेत कई गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए।  इस टूर्मानेंट में कुल 15 मुकाबले खेले गए। शक्ति कुमार और राकेश कुमार ने सभी मैचों में निष्पक्ष अंपायरिंग की और इस टूर्मानेंट को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।  विधान मिश्रा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन क्रिकेट कोच दुष्यंत शर्मा, मोहम्मद मुकीम खान और योगेश शर्मा की अगुवाई में हुई।

फाइल मुकाबले में डीएस क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इस तरह खलौर क्रिकेट अकादमी को विधान मिश्रा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में पहले बल्लेबाजी का मौका मिला। खलौर क्रिकेट अकादमी ने 20वें ओवर में 131 रन का स्कोर खड़ा किया और डीएस क्रिकेट अकादमी को जीत के लिए 132 रनों का ल्क्ष्य दिया। खलौर क्रिकेट अकादमी की ओर से सुमित ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 43 गेंदों पर 6 चौके और 4 छक्के की मदद से सर्वाधिक 65 रन बनाए, जबकि युगदीप सैनी ने 35, विशाल ने 23 रनों और कप्तान अनुभव सिंह बहुमुल्य 18 रनों का योगदान दिया।

वहीं डीएस क्रिकेट अकादमी की ओर से रुद्र पुंढ़ीर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 21 रन देकर खलौर क्रिकेट अकेडमी के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया, जबकि अंश बालियान, सम्राट साहनी और विनायक शर्मा ने क्रमशः दो-दो विकेट झटके।

वहीं 132 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीएस क्रिकेट अकादमी ने खलौर क्रिकेट अकादमी के बल्लेबाजों के सामने घुटने टेक दिए और पूरी टीम 14वें ओवर में ही 63 रनों पर सिमट गई। इस तरह अब तक अजेय रही डीएस क्रिकेट अकादमी 68 रनों से बड़े अंतर से मुकाबला हार गई। डीएस क्रिकेट अकादमी की ओर से युगदीप सैनी ने सर्वाधिक 35 रन बनाए। इसके बाद डी एस क्रिकेट अकादमी की ओर से कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सका।

खलौर क्रिकेट अकादमी की ओर से कप्तान अनुभव सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए डी एस क्रिकेट अकादमी के 4 बल्लेबाजों को चलता किया,  जबकि पुष्कर ने दो , इशांत, जय रोजर और सूशांक सूर्यवंशी ने एक-एक विकेट लिए।

खलौर क्रिकेट अकेडमी के कप्तान अनुभव सिंह को मैन ऑफ द मैच के सम्मान से सम्मानित किया गया जबकि एस क्रिकेट अकेडमी के रुद्र पुंढ़ीर को फाइटर ऑफ द मैच का सम्मान मिला।

पहला विधान मिश्रा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट अंडर 16 में अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने के लिए खलौर क्रिकेट अकादमी के सुमित को बैट्समैन ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार मिला। सुमित ने 5 मैचों में 77 रनों की औसत से कुल 154 रन बनाए। वहीं बॉलर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार एस क्रिकेट अकादमी के विनायक शर्मा को मिला।

आपको बता दें कि विधान मिश्रा एक बेहतरीन ऑफ स्पीनर थे और लेकिन कोरोना काल में एक हादसे की वजह से उनका निधन हो गया । विधान मिश्रा ने 14 साल से भी कम उम्र में क्रिकेट के क्षेत्र में कई मुकाम हांसिल कर लिया था। उन्होंने दिल्ली और एनसीआर में काफी ख्याति हासिल कर ली थी।

 

 

 

 

 

 

admin

Recent Posts

मिलावट से सेहत को खतराः कहीं आपकी कॉफी में गोबर तो नहीं, 30% फूड सैंपल टेस्ट में फेल, ऐसे करें असली-नकली की पहचान

दिल्लीः इस समय त्योहारों का सीजन चल रहा है और दुर्गापूजा और दीपावली जैसे प्रमुख त्योहारों के समय में खाद्य…

4 hours ago

Shardiya Navratri 2024ः नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघण्‍टा की पूजा से बढ़ता है आत्‍मविश्‍वास, जानें पूजाविधि, पूजा मंत्र और आरती

दिल्ली: आज दिन शनिवार और शारदीय नवरात्रि का तीसरा दिन है। आज के दिन मां चंद्रघण्टा की पूजा की जाती…

4 hours ago

वेद भौतिक-आध्यात्मिक ज्ञान की निधि व अखिल ब्रह्माण्ड के मूल हैं: भागवत

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे, प्रखर प्रहरी दिल्लीः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने वेदों को भौतिक…

2 weeks ago

भारत बना एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का विजेता, पांचवीं बार जीता खिताब जीता, फाइनल में चीन को

स्पोर्ट्स डेस्कः भारत हॉकी एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का चैंपियन बन गया है। टीम इंडियान ने मंगलवार को हुए फाइनल मुकाबले…

3 weeks ago

अगस्त में वाणिज्यक-वस्तु निर्यात में वार्षिक आधार पर 9.3 प्रतिशत की गिरावट

दिल्लीः  देश से वाणिज्यिक वस्तुओं का निर्यात अगस्त 2024 में सालाना 9.3 प्रतिशत घटकर 34.71 अरब डॉलर रहा।  पिछले साल इसी…

3 weeks ago

आतिशी होंगी दिल्ली की मुख्यमंत्री, सरकार बनाने का दावा पेश किया; भाजपा बोली- मेकओवर से दाग नहीं छुपेंगे

दिल्लीः दिल्ली को नई मुख्यमंत्री मिल गई हैं। आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी मार्लेना दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी।…

3 weeks ago