दिल्लीः भारतीय ग्राहकों को रिझाने के लिए होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) ने अपनी  होंडा अमेज फेसलिफ्ट (Honda Amaze Facelift)  को बाजार में उतार दिया है। दिल्ली में इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.32 लाख है, जो 11.15 लाख रुपये (Honda Amaze Price) तक जाती है। होंडा अमेज के अपडेट मॉडल में स्टाइलिंग को लेकर कई बदलाव किए गए हैं। साथ ही इसके फीचर्स को भी अपग्रेड किया गया है।

कंपनी ने होंडा अमेज फेसलिफ्ट तीन वैरिएंट्स (Honda Amaze Variants) में लॉन्च किया है। इनमें E, S और VX शामिल हैं। आपको बता दें कि बेस वैरिएंट के अलावा सभी तीन ट्रिम्स में CVT ऑटोमैटिक का ऑप्शन मिलेगा। अब बात पेट्रोल वर्जन की करें तो इसमें S और VX वैरिएंट्स में CVT ऑटोमैटिक मिलेगा। वहीं, डीजल में केवल VX ट्रिम में CVT ऑटोमैटिक मिलेगा।

लुक के हिसाब से 2021 होंडा अमेज फेसलिफ्ट में नई ग्रिल, प्रोजेक्टर लेंस वाले LED हेडलैंप्स, नए सिग्नेचर LED DRLs और C-शेप वाली LED टेललाइट्स दिए गए हैं।

वहीं कंपनी ने 2021 होंडा अमेज फेसलिफ्ट को भारतीय बाजार में दो इंजन के विकल्प के साथ लॉन्च किया है। इनमें 1.2-लीटर i-VTEC पेट्रोल और 1.5-लीटर i-DTEC पेट्रोल शामिल हैं।

अब बात परफॉर्मेंस की करते हैं। होंडा अमेज फेसलिफ्ट 1.2-लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन 6000 आरपीएम पर 90 PS की मैक्सिमम पावर जेनरेट करेगा। वहीं, 1.5-लीटर i-DTEC पेट्रोल इंजन 3600 आरपीएम पर 80 PS की मैक्सिमम पावर जेनरेट करेगा।

अब माइलेज पर आते हैं। होंडा अमेज फेसलिफ्ट 1.2-लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन में 18.6 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा। वहीं, 1.5-लीटर i-DTEC पेट्रोल इंजन में 24.7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा।

कंपनी ने अपनी नई सेडान को भारतीय बाजार में पांच कलर ऑप्शन्स के साथ उतारा है। इनमें मेटेरॉइड ग्रे, प्लेटिनम पर्ल व्हाइट, रेडिएंड रेड, लुनार सिल्वर और गोल्डन ब्राउन शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here