गाजियाबादः पहला विधान मिश्रा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट अंडर-16 (1st Vidhan Mishra Memorial Cricket Tournament Under 16) में मंगलवार को सातवें दिन दो मुकाबले खेले गए। इस टूर्नामेंट का 12वां मुकाबला खलौर क्रिकेट अकादमी (Khalour Cricket Academy) बुलंदशहर और ऋषभ पब्लिक स्कूल क्रिकेट अकादमी दिल्ली (Rishabh Public School Cricket Academy, Delhi) बीच खेला गया, जबकि 13वां मुकाबला खलौर क्रिकेट अकादमी (Khalour Cricket Academy) बनाम एनसीए क्रिकेट अकादमी (NCA Cricket Academy) के बीच हुआ।
आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट का आयोजन यूपी के गाजियाबाद स्थित एबीएसआईटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के ग्राउंड (ABSIT College Of Engineering, Ghaziabad) पर किया जा रहा है और इसका आयोजन क्रिकेट कोच दुष्यंत शर्मा और मोहम्मद मुकीम खान की निगरानी में किया जा रहा है।
पहला विधान मिश्रा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के सातवें दिन मंगलवार को खलौर क्रिकेट अकादमी बुलंदशहर को दो मैच खलने को मिला। पहले मुकाबले खलौर क्रिकेट अकादमी की टक्कर ऋषभ पब्लिक स्कूल क्रिकेट अकादमी से हुई। इस मुकाबले को खलौर क्रिकेट अकादमी ने ऋषभ पब्लिक स्कूल क्रिकेट अकादमी को पराजित किया। ऋषभ पब्लिक स्कूल क्रिकेट अकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऋषभ पब्लिक स्कूल क्रिकेट अकादमी की की पूरी टीम 19.1 ओवर में 129 रनों के स्कोर पर सिमट गई। ऋषभ पब्लिक स्कूल क्रिकेट अकादमी की ओर से कनिष्क पन्थ्री ने 35, राघव सिल्स्वाल ने 20 और निखिल कुमार ने 19 रन बनाए। वहीं खलौर क्रिकेट अकादमी की ओर से निशांत ने 4 ओवर में 18 रन देकर 5 विकेट लिए, जबकि जय रोजर ने दो विकेट मिला।
वहीं 130 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी खलौर क्रिकेट अकादमी ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए बिना विकेट गंवाए ऋषभ पब्लिक स्कूल क्रिकेट अकादमी पर 10 विकेट से जीत हासिल की। खलौर क्रिकेट अकादमी की ओर से अनुभव सिंह ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंदों पर नाबाद 85 रन बनाए, जबकि कुनाल ने नाबाद 35 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया।
अनुभव सिंह को शानदार खेल का प्रदर्शन करने के लिए मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया। वहीं ऋषभ पब्लिक स्कूल क्रिकेट अकादमी के कनिष्क पन्थ्री को फाइटर ऑफ द मैच का सम्मान मिला।
वहीं दूसरा मुकाबला में खलौर क्रिकेट अकादमी तथा एनसीए क्रिकेट अकादमी की टीम आमने-सामने थी और इस मुकाबले को भी खलौर क्रिकेट अकादमी ने शानदार तरीके से जीत लिया। खलौर क्रिकेट अकादमी ने एनसीए क्रिकेट अकादमी पर 6 विकेट से शानदार जीत हांसिल की। खलौर क्रिकेट अकादमी की ये लगातार तीसरी जीत है।
एनसीए क्रिकेट अकादमी टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और उसकी पूरी टीम 20 ओवर में 110 रन बनाकर आउट हो गई। एनसीए क्रिकेट अकादमी की ओर से अमन ने सर्वाधिक 30 रन बनाए, जबकि अनुभव बचन ने 20, लक्ष्मण साह ने 17 और रेहान साहिल ने महत्वपूर्ण 16 रनों का योगदान दिया। खलौर क्रिकेट अकादमी ने नोएडा क्रिकेट अकादमी के चार बल्लेबाज रन आउट किया। वहीं सुशांक सूर्या ने 2 विकेट लिए, जबकि जय रोजर, अनुभव सिंह, वेद व्रत और पुष्कर ने 1-1 विकेट लिए।
111 रनों के लक्ष्य को खलौर क्रिकेट अकादमी की टीम ने बड़ी ही आसानी से 19वें ओवर में 4 विकेट के नुकसान से हांसिल कर लिया। इस तरह खलौर क्रिकेट अकादमी ने एनसीए क्रिकेट अकादमी पर 6 विकेट से जीत दर्ज कर ली। खलौर क्रिकेट अकादमी की ओर से पुष्कर ने सर्वाधिक 35 रन बनाए, जबकि सुशांक सूर्यवंशी और सुमित ने 26-26 रन बनाए। वही गजमद्रा सिंह ने 18 रनों का योगदान दिया। नोएडा क्रिकेट अकादमी की ओर से अरुण और विकास ने दो-दो विकेट लिए।
खलौर क्रिकेट अकादमी सुशांक सूर्यवंशी को मैन ऑफ द मैच का सम्मान मिला जबकि एनसीए क्रिकेट अकादमी के अमन को फाइटर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।
पहला विधान मिश्रा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट अंडर-16 में बुधवार दोनों सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। ग्रुप ए से डीएस क्रिकेट अकादमी ने 6 अंक और चौधरी हरी सिंह अकेडमी 4 अंकों के साथ सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई है। वहीं ग्रुप बी से खलौर क्रिकेट अकादमी ने 6 अंक और ओजे क्रिकेट क्लब ने 4 अंकों के साथ सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई है।
सेमीफाइनल के पहले मुकाबले में बुधवार को डीएस क्रिकेट अकेडमी की टक्कर ओजे क्रिकेट क्लब से होगी। वहीं दूसरे सेमीफाइल में खलौर क्रिकेट अकादमी तथा चौधरी हरी सिंह अकादमी की टीमें आमने-सामने होंगी।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः चुनावी वादों को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग जारी है। इस मसले…
दिल्लीः रेलवे टिकट की एडवांस बुकिंग अब आप 60 दिन पहले तक कर सकेंगे। पहले ये सुविधा 120 दिन पहले…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी की हवा एक बार फिर जहरीली हो गई है। दिल्ली में देर रात…
दिल्ली: सनातन धर्म में पांच दिवसीय दीपोत्सव का विशेष महत्व है। धनतेरस के दिन से शुरू होने वाली दिपोत्सव का…
दिल्लीः पांच दिवसीय दीपोत्सव का समापन भाई-दूज के साथ होता है। यह पर्व बहन और भाई के प्रति विश्वास और…
दिल्लीः मंगलवार, 29 अक्टूबर को धनतेरस के साथ दीपोत्सव शुरू रहा है। आपको बता दें कि इस साल दीपोत्सव 05…