Subscribe for notification
खेल

लार्ड पर टीम इंडिया की विराट जीतः इंग्लैंड को 151 रन से हराया, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त

लंदनः टीम इंडिया ने लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड को 151 रन से हराकर सोमवार को इतिहास रच दिया। इसके साथ ही भारत ने 5 टेस्ट की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। 272 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लिश टीम दूसरी पारी में महज 120 रन पर ढेर हो गई।

भारत की ओर से दूसरी पारी में मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट लिए। सिराज ने जोस बटलर, मोइन अली, सैम करन और जेम्स एंडरसन को आउट किया, जबकि बुमराह को 3, इशांत को 2 और शमी को 1 विकेट मिला। इस तरह से भारतीय पेस बॉलर्स ने दोनों पारी मिलाकर कुल 19 विकेट लिए। पहली पारी में 129 रन की शानदार पारी खेलने वाले लोकेश राहुल को मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला। इससे पहले ट्रेंट ब्रिज में खेला गया पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था।

अब बात रिकॉर्ड की करें तो भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक कुल 128 टेस्ट खेले गए हैं। इनमें से टीम इंडिया को सिर्फ 30 मैचों में जीत मिली, जबकि, इंग्लिश टीम ने 48 मुकाबलों में जीत हासिल की है। वहीं 50 मैच ड्रॉ रहे। इंग्लैंड में भारत ने कुल 64 टेस्ट खेले हैं। इनमें से टीम इंडिया ने 8 और इंग्लैंड ने 34 मैच जीते हैं। 22 टेस्ट ड्रॉ रहे।

दोनों टीमों के बीच लॉर्ड्स में 19 टेस्ट खेले गए हैं, जिनमें से 12 इंग्लैंड ने जीते और 3 टेस्ट में भारत को जीत मिली। 4 टेस्ट ड्रॉ रहे थे। ब्रिटिश टीम ने 2018 में यहां भारत को पारी और 159 रन से हराया था। टीम इंडिया ने इससे पहले लॉर्ड्स में 2014 में जीत हासिल की थी, उस समय इंग्लैंड को 95 रन से पराजित किया था।

आपको बता दें कि भारत ने इंग्लैंड में पहले बैटिंग करते हुए 300 से ज्यादा रन बनाने के बाद कभी मैच नहीं गंवाया है। टीम इंडिया ने इंग्लैंड में 9 बार 300+ रन का स्कोर बनाया। इसमें से टीम ने 3 मुकाबलों में जीत हासिल की। यह दोनों मैच 2002 में हेडिंग्ले लीड्स में और 2018 में नॉटिंघम में खेले गए थे। वहीं 6 मैच ड्रॉ रहे।

आपको बता दें कि ल़ॉर्ड टेस्ट में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की पारी 364 रनों पर सिमट गई। पहली पारी में लोकेश राहुल ने सबसे ज्यादा 129 रन बनाए। वहीं रोहित शर्मा ने 83 रन, विराट कोहली ने 42 रन और रवींद्र जडेजा ने 40 रन बनाए। चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे एक बार फिर फ्लॉप रहे। पुजारा 9 रन और रहाणे 1 रन बनाकर आउट हुए।

वहीं पहली पारी में इंग्लैंड ने 391 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए थे और टीम 27 रनों की लीड लेने में सफल रही थी। मेजबान टीम के लिए कप्तान जो रूट ने नाबाद 180 रनों की शानदार पारी खेली थी। रूट के टेस्ट करियर का यह 22वां और भारत के खिलाफ छठा शतक रहा।

दूसरी पारी में टीम इंडिया ने  आठ विकेट के नुकसान पर 298 बनाकर पारी घोषित कर दी थी।

admin

Recent Posts

मौसम ने बदला मिजाज, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड में बर्फबारी, 13 राज्यों में ओलावृष्टि के अलर्ट

दिल्लीः पश्चिमोत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में एक बार फिर मौसम बदला है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और…

18 hours ago

RSS की वजह से मराठी सीखी, संघ ने लोगों को देश के लिए जीने की प्रेरणा दीः PM मोदी

दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि मराठी भाषा अमृत से भी मीठी है और वह इस भाषा को…

22 hours ago

बीजेपी को वादे याद दिलाने की बजाय कैग की रिपोर्ट पर जवाब देने की तैयारी करें आतिशीः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी की दिल्ली प्रदेश इकाई के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को नसीहत…

22 hours ago

बीजेपी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह पर सरकारी खजाने से एक पैसा भी खर्च नहीं किया गयाः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी की दिल्ली प्रदेश इकाई ने आम आदमी पार्टी और बीजेपी तथा सुशासन और कुशासन…

23 hours ago

पहली बार विधायक बनीं, अब दिल्ली CM:RSS ने नाम बढ़ाया, जानें कौन हैं रेखा गुप्ता

संवाददाताः RSS यानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सक्रिय सदस्य रहीं 50 वर्षीय रेखा गुप्ता दिल्ली की नौवीं CM हैं। बीजेपी…

2 days ago

आयुष्मान योजना को मंजूरी, विधानसभा के पहले दिन कैग की पेंडिंग रिपोर्ट पेश होंगी, दिल्ली कैबिनेट की पहली बैठक में लिये गये कई अहम फैसले

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः रेखा गुप्ता मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के छह घंटे बाद अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों…

2 days ago