Subscribe for notification
राष्ट्रीय

एनसीयूआई हाटः सहकारी संस्थाओं तथा स्वयं सहायता केंद्रों की ममद के लिए एनसीयूआई की अनूठी पहल, ग्रामीण क्षेत्रों के कारीगरों के हुनर को निखार कर उपलब्ध कराएगा मुक्त बाजार

दिल्लीः सहकारी समितियों के शीर्ष निकाय एनसीयूआई (NCUI) यानी भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ ने एक अनूठी पहल शुरू की है। संघ ग्रामीण क्षेत्रों के कारीगरों के हुनर को निखार कर उन्हें मुक्त बाजार उपलब्ध कराएगा।

आज यहां प्रदर्शनी-सह-बिक्री केंद्र एनसीयूआई हाट एक का उद्घाटन करते हुए के अध्यक्ष दिलीप संधानी ने बताया कि संघ ग्रामीण क्षेत्र में काम करने वाली सहकारी समितियों को शहरों से जोड़ने और उनकी आय बढ़ाने की दिशा में काम रहा है। एनसीयूआई हाट इस दिशा में पहला कदम है और इससे ग्रामीण क्षेत्रों की सहकारी समितियों को एक मंच मिलेगा और उनकी आमदनी में बढ़ोतरी करने में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि एनसीयूआई ग्रामीण क्षेत्र की सहकारी समितियों के उत्पादों के प्रचार-प्रसार तथा बिक्री के लिए मुफ्त बाजार उपलब्ध कराने के लिए काम कर रहा है। उन्होंने केंद्र सरकार से सहकारी समितियों को राज्य सूची से समवर्ती सूची में लाने की मांग की और कहा है कि इससे इस क्षेत्र का औ इससे जुड़े लोगों का कल्याण होगा।

उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में देश में करीब 8 लाख सहकारी समितियां हैं, जो प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से एनसीयूआई से जुड़ी हैं। इस तरह से सहकारी समितियां देश की बेरोजगारी की समस्या दूर करने का काम कर रही हैं। उन्होंने बताया कि एनसीयूआई हाट वर्तमान में उन स्थानीय सहकारी समितियों और स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों का प्रदर्शन कर रहा है, जो विपणन समस्याओं के कारण तैयार बाजार नहीं ढूंढ पाए हैं। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण जिनकी आमदनी का जरिया बंद हो गया था।

वहीं एनसीयूआई के सीईओ (CEO) यानी मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. सुधीर महाजन ने एनसीयूआई हॉक के जरूरतमंद सहकारी समितियों की सहायता की दिशा में एक बड़ा कदम बताते हुए कि इस मौजूदा प्रदर्शनी सह बिक्री स्थल को आगामी दो महीने से तीन गुना तक बढ़ाने की योजना है, ताकि कई सहकारी समितियों के उत्पादों को भी इसमें समाहित किया जा सके। उन्होंने बताया कि भारतीय कारीगरों के हुनर को देश और दुनिया दिलाने तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एनसीयूआई की यह एक अनूठी पहल है।

उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के कारीगरों के हुनर को निखारने तथा सहकारी समितियों के उत्पादों की ब्रांडिंग और डिजाइनिंग में भी एनसीयूआई मदद कर रहा है। इसके लिए हमने सहकारी समितियों को फैशन डिजाइन संस्थानों के साथ जुड़ने का फैसला किया है। साथ ही स्वयं सहायता समूहों को सीधे उपभोक्ताओं से जोड़ने के लिए एक डिजिटल प्लेटफॉर्म यानी मोबाइ ऐप विकसित करने का फैसला लिया है। उनका कहना था कि हमारा उदेश्य है कि ग्रामीण क्षेत्र में काम करने वाली सहकारी समितियों की पहुंच अधिक से अधिक लोगों तक हो।

वहीं नेफेड के अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह ने सहकारी समितियों और इन समितियों से जुड़े  ग्रामीण क्षेत्र के कारीगरों की कलाकृतियों के प्रचार-प्रसार पर बल दिया और कहा कि इससे बेरोजगारी को दूर करने में मदद मिलेगी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ध्यवाद देते हुए कहा कि मोदी सहाकारी समितियों के महत्व को समझा और इसके लिए उन्होंने एक अलग मंत्रालय का गठन किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सहकारी समितियों को लेकर कितना गंभीर है, इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि उन्होंने इस मंत्रालय का जिम्मा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को सौंपा है।

आपको बता दें कि एनसीयूआई दिल्ली हाट के तर्ज पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अगस्त क्रांति मार्ग पर सहकारिता हाट को आम लोगों के लिए खोल दिया है। यहां पर असम, मणिपुर, मिजोरम, ओडिशा  आदि कई राज्यों की सहकारी समितियों और स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के उत्पाद अपने उत्पादों का प्रदर्शन कर रहे हैं। एनसीयूआई जल्द ही इसका विस्तार भी करेगा।

इस मौके पर कृभको के अध्यक्ष चंद्र पाल सिंह यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे। ।

 

admin

Recent Posts

champions trophy 2025: आज सुपर संडे को भिड़ेंगी भारत और पाकिस्तान की टीमें, 2017 के फाइनल का बदला लेने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

स्पोर्ट्स डेस्कः दुबईः क्रिकेट में आज सुपर संडे है। आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज में सबसे बड़ा मुकाबला…

1 hour ago

क्या नौकरियां खत्म कर देगा AI, पढ़िये रिलेवेंट बने रहने के लिए क्या करें

दिल्ली: AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक लगातार तेजी से विकसित हो रही है और हर क्षेत्र में अपनी पकड़ बना…

2 hours ago

मध्य प्रदेश, बिहार और असम के तीन दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी, आज बागेश्वर धाम चिकित्सालय की रखेंगे आधारशिला

दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार से यानी 23 से 25 फरवरी तक मध्यप्रदेश, बिहार और असम के तीन दिवसीय दौरे…

2 hours ago

मौसम ने बदला मिजाज, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड में बर्फबारी, 13 राज्यों में ओलावृष्टि के अलर्ट

दिल्लीः पश्चिमोत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में एक बार फिर मौसम बदला है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और…

1 day ago

RSS की वजह से मराठी सीखी, संघ ने लोगों को देश के लिए जीने की प्रेरणा दीः PM मोदी

दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि मराठी भाषा अमृत से भी मीठी है और वह इस भाषा को…

1 day ago

बीजेपी को वादे याद दिलाने की बजाय कैग की रिपोर्ट पर जवाब देने की तैयारी करें आतिशीः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी की दिल्ली प्रदेश इकाई के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को नसीहत…

1 day ago