गाजियाबादः पहला विधान मिश्रा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट अंडर- 16 के 11वें मुकाबले में सोमवार को खलौर क्रिकेट अकादमी बुलंदशहर ने शाही अंदाज में जीत दर्ज की। खलौर क्रिकेट अकादमी बुलंदशहर ने एकतरफा मुकाबले में ओजे क्रिकेट क्लब को 10 विकेट से पराजित किया।

ओजे क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 18.1 ओवर में महज 71 रन के स्कोर पर पूरी टीम ढेर हो गई। ओजे क्रिकेट क्लब की शुरुआत अच्छी रही। 21 रन पर शुभम विष्ट के रूप में ओजे क्रिकेट क्लब  का पहला विकेट गिरा, लेकिन उसके बाद टीम लड़खड़ा गई। आलम यह रहा कि ओजे क्रिकेट क्लब के 5 बल्लेबाज अपना खाता तक नहीं खोल सके। ओजे क्रिकेट क्लब  की ओर से आर ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाए, जबकि सुभम बिष्ट ने 10 और एलेक्स गुप्ता ने 9 रनों का योगदान दिया। वहीं ओजे क्रिकेट क्लब के दो बल्लेबाज रन आउट हुए।

वहीं खलौर क्रिकेट अकादमी की ओर से जय रोजर, अनुभव सिंह और सुशांक सुर्यवंशी ने दो-दो विकेट लिए, जबकि जबकि मनीष कुमार और विशाल चौधरे के खाते में एक-एक विकेट मिला।

72 रन के स्कोर का पीछा करने उतरी खलौर क्रिकेट अकादमी के बल्लेबाजों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और महज 8.3 ओवर में बिना विकेट गंवाए शाही अंदाज में जीत हासिल की। खलौर क्रिकेट क्लब की ओर से अनुभव सिंह ने 21 गेंदों पर दो चौके और चार छक्के की मदद से 36 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि कुनाल ने 30 गेंदों पर नाबाद 28 रनों की पारी खेली।

खलौर क्रिकेट अकादमी के अनुभव सिंह को शानदार खेल का प्रदर्शन करने के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला, जबकि जुझारू पारी के ओजे क्रिकेट क्लब के आर को फाइटर ऑफ द मैच का पुरस्कार से नवाजा गया।

पहला विधान मिश्रा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट अंडर- 16 मंगलवार (17 August)को क्रिकप्लेक्स क्रिकेट अकादमी और डीएस क्रिकेट अकादमी के बीच मुकाबला होगा।

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here