Subscribe for notification
अंतरराष्ट्रीय

सत्ता परिवर्तनः अफगानिस्तान की राजधानी पर तालिबान का कब्जा, जानिए सरकार को पराजित करने के बाद क्या बोला मुल्ला बरादर

काबुलः अफगानिस्तान में सत्ता परिवर्तन हो गया है। तालिबान विद्रोहियों ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल को भी कब्जे में ले लिया। राष्ट्रपति अशरफ गनी और उपराष्ट्रपति अमीरुल्लाह सालेह का अपने कुछ करीबियों के साथ देश छोड़ना, राष्ट्रपति भवन (अर्ग) पर पर तालिबान का कब्जा होना और तालिबान नेता मुल्ला बरादर का बयान, जिसमें उसने कहा कि सभी लोगों के जान-माल की रक्षा की जाएगी, जैसे तीन बड़े डेवलप्मेंट रविवार को अफगानिस्तान में हुए।

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के कुछ वीडियोज भी देर रात सामने आए। इनमें तालिबान काबुल की सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं। वहीं तालिबान नेता मुल्ला बरादर ने बयान जारी कर कहा है कि हमने सोचा नहीं था कि इतनी आसान और इतनी जल्दी हमें जीत मिलेगी। अगले कुछ दिनों में सभी चीजें सामान्य हो जाएंगी।

आपको बता दें कि तालिबान के नेता राष्ट्रपति भवन में बैठकर चैनलों को इंटरव्यू दे रहे थे। उन्होंने दावा किया कि राष्ट्रपति गनी 50 लाख डॉलर कैश ले जाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन ये पैसा राष्ट्रपति महल के हेलीपैड पर ही रह गया।

इस बीच,अफगानिस्तान में शांति बहाली के लिए एक समन्वय परिषद बनाई गई है, जिसका नेतृत्व अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई करेंगे। इस परिषद में अफगानिस्तान के मौजूदा सीईओ अब्दुल्ला अब्दुल्ला और जिहादी नेता गुलबुद्दीन हिकमतयार को भी शामिल किया गया है।

उधर, तालिबान ने मुल्ला शीरीन को काबुल का गवर्नर बनाया है। आपको बता दें कि मुल्ला शीरीन तालिबान के संस्थापक मुल्ला उमर के करीबी थे और उनके सुरक्षा गार्ड भी रह चुके हैं। मुल्ला शीरीन कंधार निवासी है और पुराने तालिबानी हैं। वह सोवियत संघ के खिलाफ भी लड़ चुके हैं। मुल्ला शीरीन को युद्ध विशेषज्ञ माना जाता है। तालिबान की लड़ाका यूनिटों के सबसे प्रमुख लोगों में से हैं।

इस बीच अमेरिका ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में तेजी से बदले हालात को लेकर सिक्योरिटी अलर्ट जारी किया। अमेरिका ने कहा है कि काबुल में एयरपोर्ट समेत सुरक्षा हालात तेजी से बदल रहे हैं। एयरपोर्ट पर आग लगी हुई है। काबुल स्थित अमेरिकी दूतावास अब खाली हो चुका है और अमेरिकी राजदूत भी अफगानिस्तान छोड़कर जा चुके हैं।

तालिबान ने एक बयान जारी कर विदेशी नागरिकों और दूतावासों को सुरक्षा का आश्वासन दिया है। तालिबान ने कहा है कि हम सभी दूतावासों, राजनयिक केंद्रों और विदेशी संस्थानों और नागरिकों को भरोसा देते हैं कि उन्हें कोई खतरा नहीं है। काबुल के सभी लोगों के ये भरोसा रखना चाहिए कि इस्लामी अमीरात के बलों को सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। काबुल और सभी दूसरे शहरों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है।

admin

Recent Posts

यूपी जाकर देखें केजरीवाल की किस गति से विकसित हो रहा है राज्यः प्रवीण शंकर

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…

3 hours ago

भ्रष्टाचार मिटाने की बात करने वाले आपदा वालों ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ेः नड्डा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने AAP पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि…

4 hours ago

केजरीवाल है झूठ के एटीएम और दिल्ली की दुर्गती करने के अफराधी, अपने गुरु को धोखा देने वाले, फिर से जनता को धोखा ही देंगेः योगी

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को दिल्ली के सियासी मैदान में उतरे। उन्होंने एक…

8 hours ago

Mahakumbh : प्रयागराज में संगम की रेती पर आला अफसरों का कल्पवास, डीएम जैसे अधिकारी भी कर रहे हैं नियमों का पाल

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम की रेती पर कई आला अफसर कल्पवास कर रहे हैं। इनमें डीएम से…

16 hours ago

क्या है दंडी परम्परा, जिसे धारण करने वाले ही बनते

प्रयागराज: आपने सुदर्शन दंड, नारायण दंड समेत पांच दंड के बारे में सुना होगा, जिसे  दंडी संन्यासी धारण करते हैं।…

16 hours ago

धामी ने दिल्ली को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए लोगों से की बीजेपी को वोट देने की अपील

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्लीवासियों के राष्ट्रीय राजधानी को नई ऊंचाई पर…

1 day ago