Subscribe for notification
अंतरराष्ट्रीय

तालिबान की मजबूत पकड़ः अफगानिस्तान के 34 में से 19 प्रांतों पर किया कब्जा, राजधानी काबुल के करीब पहुंचे विद्रोही

काबुलः अफगानिस्ता पर तालिबान की पकड़ प्रति दिन मजबूत होती जा रही है। तालिबानी विद्रोही तेजी से अफगानिस्तान के प्रमुख शहरों पर कब्जा करते जा रहे हैं। तालिबानी विद्रोही अब तक अफगानिस्तान के 34 प्रांतों में से 19 प्रांतों तथा उनकी राजधानियों पर कब्जा कर चुके हैं तथा अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से महज 50 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक तालिबानी विद्रोही काबुल की सीमा से लगी लोगार की प्रांतीय राजधानी फूल-ए-आलम में प्रवेश कर चुके हैं, जो देश की राजधानी से महज 50 किलोमीटर की दूरी पर है। इससे पहले तालिबानी विद्रोहियों ने शुक्रवार को कंधार और लश्कर गाह पर भी कब्जा जमा लिया।

तालिबानी विद्रोहियों के वर्चस्व का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि विद्रोहियों ने शुक्रवार शाम तक अफगानिस्तान के 19 प्रांतों और उनकी राजधानियों पर कब्जा कर लिया था। तालिबानी विद्रोहियों ने अफगानिस्तान के जिन प्रांतों पर कब्जा किया है, उनमें निमरोज, जव्ज्जान, सर्पिल, तखारी, कुंदुज, समनगन, फराह, बगलान, बदख्शन, गजनी, हेरात, बदघिश, कंधार, हेलमंद, घोर, ऊरुजगान, जाबूल, लोगर और पक्तिया शामिल है।

इस बीच राजधानी राष्ट्रपति अशरफ गनी ने राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर शुक्रवार को एक हाईलेबल मीटिंग की। इसके बाद उन्होंने इस्तीफा देने की अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि हम तालिबान से मजबूती के साथ लड़ेंगे।

आपको बता दें कि तालिबानी विद्रोहियों ने अशरफ गनी को राष्ट्रपति पद छोड़ने को कहा है। अफगानिस्तान का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान भी ऐसी ही मांग करता रहा है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री अमरान खान तो इतना तक कह चुके हैं कि जब तक अफगानिस्तान के राष्ट्रपति गनी नहीं हटेंगे, तब तक पाकिस्तान आपसी संबंधों पर कोई बात नहीं करेगा।

उधर, बीबीसी के मुताबिक यून (UN)  संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि अफगानिस्तान में पिछले एक महीना में संघर्ष के दौरान एक हजार से ज्यादा आम लोगों की मौत हुई है। तालिबानी विद्रोहियों ने पिछले कुछ दिनों में सरकारी मीडिया के प्रमुख समेत कई राजनीतिज्ञों की भी हत्याएं की है। बीबीसी ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि अमेरिका और ब्रिटेन ने अफगानिस्तान के अपने दूतावासों में मौजूद कर्मचारियों की संख्या कम करने की घोषणा की है। वहीं रूस के दूत ने कहा है कि उनका देश अभी ऐसी किसी योजना पर काम नहीं कर रहा है।

इस बीच अफगानिस्तान के हालात को लेकर नाटो सहयोगियों ने उत्तरी अटलांटिक परिषद में शुक्रवार को बैठक की। इस दौरान नाटो ने तालिबानी हिंसा की निंदा की और अफगानिस्तान की सरकार को समर्थन जारी रखने का फैसला किया है। नाटो ने कहा कि हम जमीनी स्तर पर घटनाक्रम का आकलन कर रहे हैं।

नाटो प्रमुख जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने कहा, “हमारा उद्देश्य अफगानिस्तान की सरकार और सुरक्षा बलों का समर्थन करना है। हम काबुल में अपनी राजनयिक उपस्थिति बनाए रखेंगे। हमारे कर्मचारियों की सुरक्षा सर्वोपरि है।“

admin

Recent Posts

बढ़ायी जा सकती है दिल्ली विधानसभा सत्र की अवधिः बिष्ट

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं मुस्तफाबाद से विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने कहा है कि…

3 hours ago

शत प्रतिशत पूरे किये जाएंगे बीजेपी के चुनावी वादेः रेखा गुप्ता

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली की सीएम  रेखा गुप्ता ने रविवार को कहा कि बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के…

3 hours ago

champions trophy 2025: आज सुपर संडे को भिड़ेंगी भारत और पाकिस्तान की टीमें, 2017 के फाइनल का बदला लेने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

स्पोर्ट्स डेस्कः दुबईः क्रिकेट में आज सुपर संडे है। आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज में सबसे बड़ा मुकाबला…

16 hours ago

क्या नौकरियां खत्म कर देगा AI, पढ़िये रिलेवेंट बने रहने के लिए क्या करें

दिल्ली: AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक लगातार तेजी से विकसित हो रही है और हर क्षेत्र में अपनी पकड़ बना…

17 hours ago

मध्य प्रदेश, बिहार और असम के तीन दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी, आज बागेश्वर धाम चिकित्सालय की रखेंगे आधारशिला

दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार से यानी 23 से 25 फरवरी तक मध्यप्रदेश, बिहार और असम के तीन दिवसीय दौरे…

17 hours ago

मौसम ने बदला मिजाज, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड में बर्फबारी, 13 राज्यों में ओलावृष्टि के अलर्ट

दिल्लीः पश्चिमोत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में एक बार फिर मौसम बदला है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और…

2 days ago