संवाददाताः कपिल भारद्वाज

रोहतक: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के छोटे भाई गुलशन खट्टर का शुक्रवार को सुबह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में में निधन हो गया। वह 56 साल के थे। गुलशन खट्टर काफी समय से निमोनिया ग्रसित थे। उनका गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था।

उनका अंतिम संस्कार रोहतक में शीला बायपास रोड श्मशान घाट पर उनका अपराह्न तीन बजे किया गया। इस दौरान उनके बड़े भाई मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। गुलशन खट्ट की अंतिम यात्रा के मौके पर प्रदेश के कई मंत्री तथा विधायक भी मौजूद रहे।

इससे पहले सीएम खट्टर ने ट्वीट कर कहा, ”यह मेरे लिए अपूरणीय क्षति है।”
गुलशन खट्टर के परिवार में उनकी पत्नी और तीन बच्चे हैं। उनका अपराह्न तीन बजे रोहतक में अंतिम संस्कार किया जाएगा।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, सुभाष बराला, पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु गुलशन खट्ट की अंतिम यात्रा में शामिल हुए। इसके अलावा कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा तथा पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर भी गुलशन खट्ट को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे।

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, हरियाणा प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता सत्यव्रत शास्त्री तथा वरिष्ठ बीजेपी नेता गोविंद भारद्वाज सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने गुलशन खट्टर के निधन में शोक व्यक्त किया है। पीयूष गोयल ने ट्वीट कर कहा…

Piyush Goyal Office
@PiyushGoyalOffc
·
7h
मंत्री
@PiyushGoyal
ने हरियाणा के मुख्यमंत्री
@MLKhattar
के छोटे भाई के स्वर्गवास पर दुख व्यक्त करते हुए अपनी संवेदनायें प्रकट की, तथा दिवंगत आत्मा को मोक्ष प्रदान करने के लिये प्रार्थना की।

वहीं दुष्यंत चौटाला ने कहा…

Dushyant Chautala
@Dchautala
·
11h
माननीय मुख्यमंत्री हरियाणा श्री मनोहरलाल जी के छोटे भाई श्री गुलशन खट्टर जी के निधन का दुखद समाचार मिला। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और दुख की इस घड़ी में शोकाकुल परिजनों को शक्ति दे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here