इस्लामाबादः पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में रहीम जिले के भोंग शरीफ में क्षतिग्रस्त हुए हिंदू मंदिर का निर्माण कार्य लगभग 90 प्रतिशत पूरा हो चुका है और इसे हिंदू समाज को सौंप दिया गया है। आपको बता दें कि उपद्रवियों ने एक सप्ताह पहले मंदिर पर हमला कर उसे तोड़ दिया था। इस सिलसिले में सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद पुलिस ने 50 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
उपद्रव की आशंका के मद्देनजर मंदिर और इस इलाके में पुलिस और रेंजर्स के दस्ते को तैनात किया है, लेकिन हिंदू समाज के लोग अभी भी दहशत में हैं तथा इलाकै में हिंदुओं की दुकानों पर ताले लटके हैं। डर के मारे इस इलाके में रहने वाले हिंदू परिवार सिंध और पंजाब में रह रहे रिश्तेदारों के घर जा रहे हैं।
हिंदू परिवारों का कहना है कि कुछ सिरफिरों ने सौहार्द बिगाड़ दिया है और स्थिति सामान्य होने पर ही हम लौटेंगे।’ एक व्यक्ति ने नाम नहीं छापने की शर्त पर कहा कि हमने समय रहते पुलिस को जानकारी दी थी। यदि पुलिसकर्मी आ जाते, तो उपद्रवियों को रोका जा सकता था। भोंग शरीफ मंदिर के संरक्षक दरगाह दास के मुताबिक मंदिर में फिर से पूजा शुरू हो गई है। लोग आरती में शामिल हो रहे हैं तथा स्थानीय लोगों ने मंदिर निर्माण में मदद की है। उन्होंने सरकार से मंदिर की सुरक्षा की गुहार लगाई है।
आपको बता दें कि कट्टरपंथियों ने आठ साल के बच्चे भावेश कुमार पर ईशनिंदा का आरोप लगाकर इस घटना को अंजाम दिया था। कथित तौर पर भावेश ने एक मदरसे की लाइब्रेरी के कारपेट पर जानबूझकर बाथरूम की थी। इसके बाद बच्चे को पुलिस को सौंप दिया गया था। पुलिस ने कम उम्र का होने की वजह से उसे छोड़ दिया था।
उधर, भावेश के माता-पिता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि मदरसे में दाखिल होने पर डर की वजह से बच्चे ने पेशाब कर दी थी।
दिल्लीः हथियार खरीदने वाले देशों को भारत सस्ते और लंबे समय तक के लिए कर्ज देने की पेशकश कर रहा…
दिल्लीः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर गतिविधियां तेज हो गई हैं। इस सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्लीः गर्मियों का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में लोग भीषण गर्मी से बचने के लिए उपाय करने लगे…
दिल्लीः कल यानी सोमवार 14 अप्रैल को डॉ बीआर आंबेडकर की जयंती है। उनके विचार आज भी लोगों में जोश…
दिल्लीः 13 अप्रैल है और आज का दिन भारतीय इतिहास में एक ऐसे दिन के तौर पर शामिल हो, जिसे…
कोलकाता: कलकत्ता हाईकोर्ट ने मुर्शिदाबाद के अशांत क्षेत्रों में केंद्रीय बलों की तैनाती का आदेश दिया है। बीजेपी नेता सुवेंदु…