Subscribe for notification
राज्य

ऊंची उड़ान की चाह ने छीन ली यवतमाल के रैंचो की जिंदगी, सपने को साकार करने के लिए बनाया था हेलिकॉप्टर

यवतमाल, महाराष्ट्रः उसके ख्वाब में रैंचो बसता था और हौसला हर पल उड़ान भरता था, लेकिन अफसोस अब वह हमारे बीच नहीं रहा। हमाराष्ट्र के यवतमाल जिला के फुलसावंगी का रहने वाला शेख इस्‍माइल शेख इब्राहिम अपने भाई की वेल्डिंग वर्कशॉप में स्‍टील और एल्‍युमिनियम शीट्स पर काम करते समय अक्सर अपने गांव को अंतरराष्‍ट्रीय पहचान दिलाने का सपना संयोता था। धीर-धीर वह अलमारी, कूलर और घर के बाकी सामान बनाने में एक्‍सपर्ट बना और फिर वह अपने पथ पर निकल पड़ा। 24 साल के इस्‍माइल ने अपने गांव के लिए एक हेलिकॉप्‍टर बनाने की सोची। इसके लिए उसे राजकुमार हिरानी की फिल्म प्रेरणा ‘3 इड‍ियट्स’ के किरदार ‘रैंचो’ से मिली।

इस्माइल ने यूट्यूब पर विडियोज देखने शुरू किए और इंटरनेट खंगालकर  डिजाइन की जानकारी हासिल की। फिर अपनी धुन रम गया। जी हां इस्माइल हेलिकॉप्‍टर तैयार करने में जुट गया। महज आठवीं तक पढ़ाई करने वाले इस्माइल ने दो साल की कड़ी मेहनत से हेलिकॉप्टर बना लिया। वह जब ट्रायल में खुद का बनाया हुआ हेलिकॉप्टर उड़ाकर गांववालों को द‍िखाता, तो वे हैरान रह जाते, लेकिन खुद को कुछ और ही मंजूर था। उसने हमसे हमारे इस्माइल को छीन लिया। रोज की तरह इस्माइल मंगलवार को हेल‍िकॉप्‍टर में बैठ इंजन स्‍टार्ट किया और इसी दौरान ब्‍लेड्स छिटक गए तथा एक रोटर ब्‍लेड आकर इस्‍माइल की गर्दन काट गया। इस घटना में इस्माइल की मौके पर ही मौत हो गई। जिस सपने को साकार करने के लिए इस्‍माइल ने दो साल खपा दिए, उसी ने जिंदगी छीन ली।

शेख इस्‍माइल ने अपने हेलिकॉप्टर  का नाम ‘मुन्‍ना हेलिकॉप्‍टर’ रखा था। आपको बता दें कि मुन्‍ना इस्माइल का निकनेम था। हेलिकॉप्‍टर का ट्रायल देखने इकट्ठा हुए लोगों में कई ने विडियो बनाया। हादसा भी कैमरे में दर्ज हुआ और फिर सोशल मीडिया पर विडियोज वायरल हो गए।

इस्‍माइल के दोस्‍त सचिन उबाले का कहना है कि इस्‍माइल को अपने ड्रीम प्रॉजेक्‍ट के लिए पार्ट्स जुटाने में दो साल लगे। उसने सिंगल सीटर हेलिकॉप्‍टर का प्रोटोटाइप बना लिया था, जो मारुति 800 के इंजन से चलता था। उबाले ने बताया कि इस्‍माइल अपना हेल‍िकॉप्‍टर स्‍वतंत्रता दिवस पर सबको दिखाने वाला था और इसलिए उसने वर्कशॉप के पास उसे टेस्‍ट करने की सोची थी।

इस्माइल ने मंगलवार रात जब पायलट सीट पर बैठा और इंजन स्‍टार्ट किया, तो सब लोग सांसें रोक कर देखने। इस्माइल ने जब इंजन स्टार्ट किया , तो  रोटर विंग्‍स ने तेजी से मूव करना शुरू किया लेकिन टेल में लगी रोटर ब्‍लेड असेंबली बॉडी से अलग हो गई और टॉप पर मेन ब्‍लेड्स से जा टकराई। उबाले बताते हैं कि जब तक कोई समझ पाता कि क्‍या हो रहा है, ब्‍लेड का एक टुकड़ा इस्‍माइल के गले को काट गया और वह जमीन पर गिर पड़ा। हेलिकॉप्टर की उड़ान देखने को बेकरार लोग भागे और इस्‍माइल के पास पहुंचे। उसने नजदीकी अस्‍पताल ले जाया गया, चिकित्सा मदद मिल पाने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी।

इस्‍माइल के अन्य दोस्तों ने बताया कि वह हेलिकॉप्‍टर की फंक्‍शनिंग को अक्‍सर टेस्‍ट करता था। इस्माइल हेलिकॉप्टर को जमीन से 5 फीट की ऊंचाई तक उड़ा चुका था, लेकिन मंगलवार को उसका आखिरी ट्रायल था। इस्माइल के दोस्तों ने बताया कि वह टेस्टिंग के समय हेलमेट और हेडफोन पहनता था, लेकिन मंगलवार की रात उसने कुछ नहीं पहना। भारी भीड़ की मौजूदगी में इस्‍माइल को  धवार को दफनाया दिया गया और इस तरह से यवतमाल का रैंचो हमें अलविदा कह कर चला गया।

 

General Desk

Recent Posts

पूर्व गृह सचिव अजय भल्ला मणिपुर, वीके सिंह मिजोरम गवर्नर बने, केंद्र सरकार ने पांच राज्यों के राज्यपाल बदले

दिल्ली: केंद्र सरकार ने पूर्व गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को मणिपुर का राज्यपाल बनाया है। इसके साथ पूर्व सेना…

8 hours ago

पानी के लिए तरस रही है दिल्ली की जनता और झूठे सपने बेच रहे हैं केजरीवालः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने मंंगलवार को दिल्ली में पीने की…

9 hours ago

कांग्रेस ने हमेशा अंबेडकर का अपमान किया, मजाक उड़ा और लज्जित किया हैः विजेंद्र

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कांग्रेस…

10 hours ago

झूठ बोलने के माहिर खिलाड़ी हैं केजरीवालः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश  के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार…

11 hours ago

आप सरकार ने दिल्ली को 7000 करोड़ रुपये के घाटे में लाकर खड़ा कियाः बांसुरी

संवाददाताः संतोष कुमार दिल्लीः बीजेपी नेता एवं नई दिल्ली से सांसद बांसुरी मंगलवार को आम आदमी पार्टी पर दिल्लीवासियों से…

11 hours ago

जिस गद्दे पर ट्रेनी डॉक्टर का शव था, उस पर संघर्ष के सबूत नहीं, फोरेंसिक रिपोर्ट से आया कोलकाता रेप-मर्डर केस में ट्विस्ट

कोलकाताः पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर केस में सेंट्रल फोरेंसिक…

20 hours ago