दिल्लीः संसद का पूरा मानसून सत्र हंगामे की भेंट चढ़ गया। अब राज्यसभा में बुधवार को हुए हंगामे और धक्का-मुक्की को लेकर विपक्ष तथा सत्ता पक्ष आमने सामने है। इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित 15 विपक्षी नेताओं ने मार्च निकाला और राज्यसभा में बुधवार को हुई घटना को लोकतंत्र की हत्या करार दिया। इसके जवाब में आठ केंद्रीय मंत्री मीडिया के सामने आए औक विपक्षी नेताओं के आरोपों का जवाब दिया। अब उस घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसे लेकर हंगामा बरपा है।
केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने विपक्षी नेताओं पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष ने ससद के मानसून सत्र के दौरान काम में रुकावट डालने का काम किया और इसके लिए उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि विपक्ष घड़ियाली आंसू न बहाए।
वहीं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि पूरा सत्ता पक्ष चाहता है कि सदन चले, लेकिन विपक्ष के नेता मंत्री के हाथ से जवाब छीन रहे हैं। माफी की बात कही गई तो साफ कह दिया कि माफी नहीं मांगेंगे। चैंबर में जबरदस्ती घुसने की कोशिश की। इस दौरान महिला मार्शल को चोट लगी, जो दुखद है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आप सांसदों ने देश के सामने शिष्टाचार की जो तस्वीरें रखी हैं, उससे बड़ा सवाल खड़ा हो गया है कि आप देश को किस दिशा में ले जाना चाहते हैं।
संसदीय कार्यमंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि संसद में जो हुआ, वह शर्मसार करने वाला था। हमने कई बार विपक्ष से बात की। पहले दिन ही हमने उनसे निवेदन किया था कि शुरुआत के दिन मंत्रियों के परिचय का मौका देने दीजिए। यह भी नहीं हुआ। चेयरमैन और स्पीकर के सामने इन्होंने जो भी मांगें रखीं, वह मान ली गईं। इसके बाद वे पेगासस का मुद्दा ले आए और खुद ही बयान देने लगे। ।
राज्यसभा में बुधवार को घटित हुई घटना का गुरुवार को सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि विपक्षी सांसद वेल में आकर प्रदर्शन कर रहे है। इस दौरान उन्हें संभालने के लिए मार्शल बुलाए गए। वीडियो में सांसदों और मार्शलों के बीच धक्का-मुक्की साफ दिखाई दे रही है। वीडियो में कुछ सांसद मेज पर चढ़ते दिखाई दे रहे हैं। साथ ही वीडियो में यह भी स्पष्ट तौर पर दिख रहा है कि कुछ महिला सांसदों के साथ धक्का मुक्की भी की गई।
उधधर विपक्षी दलों के नेताओं ने बुधवार को सदन में हुई धक्का-मुक्की के घटना के विरोध में गुरुवार को मार्च निकाला और सरकार पर सदन में मार्शलों से हमला करवाया गया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है, जब सदन में सांसदों की पिटाई कराई गई। वहीं,डीएमके ने आरोप लगाया है कि हमारी महिला सांसदों के साथ भी धक्का-मुक्की और मारपीट की गई। अब आइए आपको सिलसिलेवार तरीके से बताते हैं कि राज्यसभा में बुधवार को कब क्या हैः-
दिल्ली: केंद्र सरकार ने पूर्व गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को मणिपुर का राज्यपाल बनाया है। इसके साथ पूर्व सेना…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने मंंगलवार को दिल्ली में पीने की…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कांग्रेस…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार…
संवाददाताः संतोष कुमार दिल्लीः बीजेपी नेता एवं नई दिल्ली से सांसद बांसुरी मंगलवार को आम आदमी पार्टी पर दिल्लीवासियों से…
कोलकाताः पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर केस में सेंट्रल फोरेंसिक…