Subscribe for notification
खेल

गाजियाबाद के एबीएसआईटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के ग्राउंड में पहले विधान मिश्रा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट अंडर-16 का आयोजन, हिस्सा ले रही हैं दिल्ली और एनसीआर की आठ टीमें

संवाददाता

गाजियाबादः गाजियाबाद के एबीएसआईटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के ग्राउंड में पहला विधान मिश्रा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट अंडर-16 का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्घाटन बुधवार को बीजेपी नेता मयंक गोयल ने किया। इसका आयोजन क्रिकेट कोच दुष्यंत शर्मा और मोहम्मद मुकीम खान की निगरानी में हो रहा है। इस टूर्नामेंट में दिल्ली-एनसीआर की आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं। टी 20 प्रारूप में आयोजित इस इस टूर्नामेंट में सभी टीमों को दो ग्रुप यानी ग्रुप ए और ग्रुप बी में बांटा गया है। इसके पहले चरण में लीग मैच खेले जा रहे हैं, जिनमें सभी टीमों को तीन-तीन मैच खेलने का मौका मिलेगा। इसके बाद सेमीफाइनल और फिर फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

टूर्नामेंट के पहले दिन यानी बुधवार को दो मुकाबले खेले गए। पहला मुकाबला चौधरी हरि सिंह क्रिकेट अकेडमी और क्रिकप्लेक्स क्रिकेट अकेडमी के बीच खेला गया। वहीं दूसरा मैच डीएस क्रिकेट अकेडमी और डूसी इलेवन के बीच खेला गया। इस मौके पर बीजेपी नेता मयंक गोयल के अलावा ठाकुर राज्यवर्धन सिंह, सुनील गौतम, सुमित तोमर, प्रदीप सिसोदिया, डीके राणा, राजन यादव, विपुल भारद्वाज, श्वेता सिंह, डी झा और अधिवक्ता आलोक खान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

पहला मुकाबलाः-

टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में बुधवार को टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उत्तरी चौधरी हरि सिंह क्रिकेट अकेडमी की टीम ने 20 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 121 रन बनाया और क्रिकप्लेक्स क्रिकेट अकेडमी को जीत के लिए 122 रन का लक्ष्य दिया। वहीं, लक्ष्य का पीछा करते समय क्रिकप्लेक्स क्रिकेट अकेडमी के बल्लेबाजों ने चौधरी हरि सिंह क्रिकेट अकेडमी के गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए और पूरी टीम महज 55 रन पर आउट हो गई। इस तरह चौधरी हरि सिंह क्रिकेट अकेडमी ने मुकाबले को 66 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया। चौधरी हरि सिंह क्रिकेट अकेडमी के सोनू यादव को मैन ऑफ द मैच और क्रिकप्लेक्स क्रिकेट अकेडमी के सुभाष को फाइटर ऑफ द मैच का खिताब से नवाजा गया।

चौधरी हरि सिंह क्रिकेट एकेडमी की ओर से आदित्या सिसोदिया ने 53 गेंदों पर 55 रन की शानदार पारी खेली, जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज नवीन ने 15 गेंदों पर 18 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। क्रिकप्लेक्स क्रिकेट अकेडमी की ओर से सुभाष कुमार, विवेक राणा और अभिषेक साह ने दो-दो विकेट झटके। 122 रनों के लक्ष्य का पीछा करते समय क्रिकप्लेक्स क्रिकेट अकेडमी की ओर से कोई भी बल्लेबाज अधिक समय तक विकेट पर टिक नहीं सका। चौधरी हरि सिंह क्रिकेट अकेडमी की ओर सोनू यादव ने 4 ओवर में महज 14 रन देकर क्रिकप्लेक्स क्रिकेट अकेडमी के पांच बल्लेबाजों को आउट किया।

दूसरा मुकाबलाः

वहीं डीएस क्रिकेट अकेडमी और डूसी इलेवन के बीच खेले गए दूसरे मुलाबले में डीएस क्रिकेट अकेडमी ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। डीएस क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर 8 विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाए औरडूसी इलेवन को जीत के लिए 140 रनों का लक्ष्य दिया। वहीं पीछा करने उतरी डूसी इलेवन 19.3 ओवर में महज 108 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई। इस तरह डीएस क्रिकेट एकेडमी ने इस मुकाबले को 31 रनों से जीत लिया। डीएस क्रिकेट अकेडमी के विनायक शर्मा को मैन ऑफ द मैच और डूसी अलेवन के ऋषभ को फाइटर ऑफ द मैच का खिताब मिला।

डीएस क्रिकेट अकेडमी ने आक्रमक अंदाज में पारी की शुरुआत की। डीएस क्रिकेट अकेडमी का पहला विकेट तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर उस वक्त गिरा जब टीम का स्कोर 33 था। डीएस क्रिकेट अकेडमी की ओर से अर्जुन गुप्ता ने 61 गेंदों पर 67 रन की शानदार पारी खेली। वहीं हेमंत अरोड़ा ने महत्वपूर्ण 19 रनों का योगदान दिया। इस मुलाबले में डूसी इलेवन की ओर से अभिषेक यादव और अर्जुन भारद्वाज ने दो-दो विकेट हासिल किए। डूसी इलेवन की ओर से ऋषभ ने 33 और मो. उमर ने 22 रन बनाऐ। वहीं सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं पार कर सके। डीएस क्रिकेट एकेडमी की ओर से विनायक शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3.3 ओवर में 5 रन देकर डूसी इलेवन के 4 बल्लेबाजों को आउट किया, जबकि देव चौधरी ने 4 ओवर में 14 रन देकर दो विकेट लिए।

इन टीमों के बीच गुरुवार को होगा मुकाबलाः-

विधान मिश्रा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को दो मुकाबलें खेले जाएंगे। पहला मुकाबला चौधरी हरि सिंह क्रिकेट अकेडमी और डीएस क्रिकेट अकेडमी के बीच होगा, तो दूसरा मैच एनसीए क्रिकेट अकेडमी और ओजे क्रिकेट अकेडमी के बीच खेला जाएगा।

 

 

 

 

admin

Recent Posts

कोलकाता हाईकोर्ट ने मुर्शिदाबाद में केंद्रीय बलों की तैनाती का दिया आदेश, वक्फ कानून के खिलाफ हिंसा में तीन लोगों के मारे जाने की सूचना

कोलकाता: कलकत्ता हाईकोर्ट ने मुर्शिदाबाद के अशांत क्षेत्रों में केंद्रीय बलों की तैनाती का आदेश दिया है। बीजेपी नेता सुवेंदु…

12 hours ago

वक्फ कानून को लेकर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंसक झड़प, दो लोगों की मौत, 118 लोग गिरफ्तार, इंटरनेट सेवा बंद

कोलकाता: वक्फ संशोधन कानून को लेकर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में भड़की हिंसा की आग बुझने का नाम नहीं…

12 hours ago

UPI downः भारत में उपभोक्ता नहीं कर पा रहे हैं डिजिटल पेमेंट्स

UPI down: भारत में यूपीआई (Unified Payments Interface) उपभोक्ताओं को शनिवार सुबह से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।…

17 hours ago

सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रपति के लिए विधेयकों पर निर्णय के वास्ते तय की समय सीमा

दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने राज्य विधानसभाओं द्वारा पारित विधेयकों के संबंध में बड़ा फैसला सुनाया है और इस संबंध में…

18 hours ago

इन 09 लक्षणों को न करें नजरअंदाज, गंभीर बीमारी के हैं संकते, जाने इलाज और बचाव के तरीके

दिल्लीः अगर आपको बार-बार यूरिन पास करने की समस्या हो रही है, तो आपको थोड़ा सचेत होने की जरूरत है।…

21 hours ago

डेढ़ साल बाद तमिलनाडु में NDA की वापसी, बीजेपी ने AIADMK से मिलाया हाथ, 2026 में पलानीस्वामी होंगे CM फेस

चेन्नईः करीब डेढ़ साल बाद AIADMK एक बार फिर एनडीए में शामिल हो गई है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने…

1 day ago