File Picture
वाशिंगटनः अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन ने कहा है कि अफगानिस्तान के नेताओं को अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए लड़ा होने। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान की सैनिकों की संख्या तालिबानी लड़ाकों से अधिक है। आपको बता दें कि अफगानिस्तान के 65 प्रतिशत हिस्से पर हिस्से पर तालिबान कब्जा जमा चुका है।
अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों को वापस बुलाने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान से अपनी सेनाएं वापस बुलाने का उन्हें अफसोस नहीं है। उन्होंने कहा कि अमेरिका अफगानिस्तान की सेना को हवाई सहायता, भोजन, इक्विपमेंट और सैलेरी देता रहेगा।
उन्होंने कहा कि हमने अफगानिस्तान के तीन लाख से अधिक सैनिकों को ट्रेनिंग दी। अब उन्हें जिम्मेदारी संभालनी होगी। आपको बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने 11 सितंबर तक युद्धग्रस्त अफगानिस्तान से सभी अमेरिकी सैनिकों की वापसी का आदेश दिया है। उधर, अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के मुताबिक अब तक वहां से 90 प्रतिशत से अधिक सैनिक स्वदेश लौट चुके हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति के कार्यालय व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा कि अमेरिका उन लोगों को न्याय दिलाने के लिए अफगानिस्तान गया था जिन पर 11 सितंबर को हमला किया गया। वह उन दहशतगर्दों को तबाह करने गया था, जो अमेरिका पर हमला करने के लिए अफगानिस्तान को सुरक्षित पनाहगाह बनाना चाह रहे थे।
आपको बता दें कि तालिबानी आतंकवादियों ने पांच दिन के अंदर अफगानिस्तान की पांच प्रांतीय राजधानियों पर कब्जा कर लिया है। उत्तर में कुंदूज, सर-ए-पोल और तालोकान पर अब उसका कब्जा है। ये शहर अपने ही नाम के प्रांतों की राजधानियां हैं। वहीं
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल देश के अन्य हिस्सों के मुकाबले सुरक्षित है। यहां पर तालिबानी आतंकवादियों ने आत्मघाती हमला कर गत बुधवार को रक्षा मंत्री के घर को निशाना बनाया था। इस हमले में 8 नागरिक मारे गए और दर्जनों घायल हुए।
स्पोर्ट्स डेस्कः दुबईः क्रिकेट में आज सुपर संडे है। आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज में सबसे बड़ा मुकाबला…
दिल्ली: AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक लगातार तेजी से विकसित हो रही है और हर क्षेत्र में अपनी पकड़ बना…
दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार से यानी 23 से 25 फरवरी तक मध्यप्रदेश, बिहार और असम के तीन दिवसीय दौरे…
दिल्लीः पश्चिमोत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में एक बार फिर मौसम बदला है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और…
दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि मराठी भाषा अमृत से भी मीठी है और वह इस भाषा को…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी की दिल्ली प्रदेश इकाई के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को नसीहत…