Subscribe for notification
खेल

घर लौटे पदक विजेताओं को जोरदार स्वागत, नीरज बोले, जेब में लेकर घूम रहा हूं मेडल, अनुराग ने खिलाड़ियों को दिया बेहतर सुविधा मुहैया कराने का आश्वासन

दिल्लीः टोक्यो ओलिंपिक में पदक जीतकर देश का नाम रौशन करने वाले सभी खिलाड़ी अब देश लौट चुके हैं। नीरज चोपड़ा, रवि दहिया, बजरंग पूनिया, लवलिना बोरगोहेन और पुरुष हॉकी टीम जब सोमवार को दिल्ली स्थिति इंदिरा गांधी हवाई अड़्डा पर पहुंची, तो यहां पर इन सभी जोरदार स्वागत हुआ।

इसके बाद इन सभी खिलाड़ियों को दिल्ली के ही अशोका होटल में सम्मानित किया गया। इस मौके पर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू, खेल राज्य मंत्री निशीथ प्रामाणिक और आईओए (IOA) यानी भारतीय ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा मौजूद रहे।

यहां पर सबसे पहले मंच पर आकर एथलेटिक्स में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने अपना मेडल दिखाया और कहा कि यह मेरा नहीं पूरे देश का मेडल है। उन्होंने बताया कि जिस दिन से मेडल मिला है, ना खा पाया हूं, ना सो पाया हूं। जब भी मेडल देखता हूं, तो लगता है सब ठीक है। उस दिन से ही मैं अपना मेडल जेब में रखकर घूम रहा हूं। समर्थन के लिए सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद।

नीरज ने कहा कि सभी युवाओं से यही कहूंगा कि किसी से डरो नहीं। पहले थ्रो के बाद ही मुझे लगा कि ये मेरा पर्सनल बेस्ट थ्रो (88 मीटर) है, लेकिन वह उससे थोड़ा कम (87.58 मीटर) रहा।

वहीं पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा कि मैंने ब्रॉन्ज मेडल मैच का लास्ट बाउट बिना नी-कैप के खेला। मुझे लगा कि अगर चोट भी लगती है तो कोई बात नहीं, अगले दिन रेस्ट ले लूंगा। मैं जानता था कि ये आखिरी बाउट मेरी जिंदगी बदल सकता है। मैंने अपने दिल की सुनी। वहीं लवलिना ने पेरिस ओलिंपिक 2024 में देश के लिए गोल्ड जीतने की कोशिश करने का आश्वासन दिया।

खेल मंत्री अनुराग ने खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह शाम ओलिंपिक में भारत का नाम बढ़ाने वाले खिलाड़ियों की शाम है। मैं सभी पदक विजेताओं को देश के 135 करोड़ लोगों की तरफ से बधाई देता हूं। नीरज चोपड़ा आपने मेडल ही नहीं दिल भी जीता है। आप सभी एथलीट्स न्यू इंडिया के न्यू हीरोज हैं। हमारे खिलाड़ियों का अगले ओलिंपिक में और बेहतर प्रदर्शन होगा।

उन्होंने खिलाड़ियों को आश्वासन देते हुए कहा कि हम आपके के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। ओलिंपिक तैयारियों के लिए आपको बेहतर से बेहतर मुहैया कराएंगे। वहीं रिजिजू ने कहा कि यह हमारे लिए गौरवपूर्ण क्षण है। मैं करोड़ों भारतीयों की तरफ से आप सभी खिलाड़ियों का अभिनंदन करता हूं।

admin

Recent Posts

पानी के लिए तरस रही है दिल्ली की जनता और झूठे सपने बेच रहे हैं केजरीवालः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने मंंगलवार को दिल्ली में पीने की…

51 minutes ago

कांग्रेस ने हमेशा अंबेडकर का अपमान किया, मजाक उड़ा और लज्जित किया हैः विजेंद्र

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कांग्रेस…

2 hours ago

झूठ बोलने के माहिर खिलाड़ी हैं केजरीवालः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश  के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार…

2 hours ago

आप सरकार ने दिल्ली को 7000 करोड़ रुपये के घाटे में लाकर खड़ा कियाः बांसुरी

संवाददाताः संतोष कुमार दिल्लीः बीजेपी नेता एवं नई दिल्ली से सांसद बांसुरी मंगलवार को आम आदमी पार्टी पर दिल्लीवासियों से…

3 hours ago

जिस गद्दे पर ट्रेनी डॉक्टर का शव था, उस पर संघर्ष के सबूत नहीं, फोरेंसिक रिपोर्ट से आया कोलकाता रेप-मर्डर केस में ट्विस्ट

कोलकाताः पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर केस में सेंट्रल फोरेंसिक…

12 hours ago

MP-राजस्थान में 3 दिन ओले का अलर्ट, शिमला में सड़कों पर 03 इंच बर्फ, अटल टनल पर 1000 गाड़ियां फंसीं

दिल्लीः पहाड़ों पर बर्फबारी के साथ राजधानी समेत मैदानों में कई जगह बूंदाबांदी होने से पूरे उत्तर भारत में ठिठुरन…

12 hours ago