बार्सिलोनाः दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर लियोनेल मेसी अब बार्सिलोना क्लब की ओर से खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। बार्सिलोना क्लब के साथ उनका रिश्ता समाप्त हो चुका है। क्लब की ओर से मेसी के लिए रविवार को विदाई समारोह था, जिसमें मेसी की आंखों से निकले आंसू ने उनके करोड़ों चाहने वालों को रूला दिया।
अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर को स्पेनिश फुटबॉल क्लब बार्सिलोना को छोड़ना पड़ा है और अब फ्रांस के फुटबॉल क्लब पेरिस सेंट जर्मेन की ओर से अपना जौहर दिखाएंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उनका फ्रांस की क्लब पेरिस सेंट जर्मेन के साथ 3 साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन हो चुका है। इसे एक साल के लिए बढ़ाने का भी विकल्प है। उन्हें कंपनी प्रति सीजन 35 मिलियन यूरो यानी 305 करोड़ रुपये सैलरी देगा।
आपको बता दें कि लियोनेल मेसी 13 साल की उम्र में क्लब से जुड़े थे और 21 साल से इसी क्लब की ओर से खेल रहे थे, लेकिन अब वह इसका हिस्सा नहीं होंगे। दरअसल बार्सिलोना की टीम को भारी वित्तीय संकट से जूझना पड़ रहा है। क्लब पर 8000 करोड़ रुपए का कर्ज है। मेसी की क्लब से आखिरी डील 2017 में करीब 4900 करोड़ रुपए की हुई थी। क्लब अपनी आर्थिक स्थिति के मद्देनजर आगे की डील नहीं कर सकता था।
क्लब की ओर से रविवार को मेसी के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गय। कैंप नोउ स्टेडियम में आयोजित हुए इस समारोह के दौरान मेसी अपने जज्बातों पर काबू नहीं रख पाए और रोने लगे। मेसी ने कहा, “बार्सिलोना मेरे घर जैसा है। यहां पर 21 साल बिताने के बाद इसे छोड़ना मेरे लिए काफी मुश्किल है। कभी सोचा नहीं था कि ऐसा भी दिन आएगा। मैं इसके लिए तैयार नहीं था, लेकिन स्पेनिश लीग के वित्तिय नियमों के कारण क्लब के साथ मेरा कॉन्ट्रैक्ट आगे जारी रखना संभव नहीं था। हालांकि मुझे भरोसा था कि मैं क्लब के साथ बना रहूंगा। मैने सैलरी को 50 प्रतिशत कम करने का भी ऑफर दिया था, लेकिन प्रशासन से बात नहीं बन पाई।“
मेसी का बार्सिलोना कल्ब के साथ 21 साल तक संबंध रहा। इस दौरान उन्होंने बार्सिलोना के लिए सबसे अधिक 672 गोल दागे। मेसी ने क्लब के साथ 778 मैच खेले, जो एक रिकॉर्ड है। इसके साथ ही वह 520 मैचों में 474 गोल के साथ स्पेनिश लीग में भी शीर्ष स्कोरर हैं।
प्रयागराजः आस्था और धार्मिक संस्कृति के प्रतीक महाकुंभ का आज 10वां दिन है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रयागराज महाकुंभ में…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को AAP और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः केंद्रीय राज्य मंत्री एवं बीजेपी के वरिष्ठ नेता हर्ष मल्होत्रा ने AAP पर MCD द्वारा…
संवाददाताः बीजेपी ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने संकल्प पत्र का दूसरा हिस्सा जारी किया। विकसित दिल्ली…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने दावा किया है कि AAP के राष्ट्रीय…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को बीजेपी के दिल्ली के बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं से संवाद…