टोक्योः भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया सेमीफाइल मुकाबला हार गए। पदक के दावेदार पूनिया सेमीफाइनल में अजरबैजान के हाजी अलीयेव ने उन्हें 12-5 से पराजित किया। इसके साथ ही सिल्वर या गोल्ड मेडल जीतने का उनका ख्वाब टूट गया।
आपको बता दें कि अलीयेव 57 किलोग्राम में रियो 2016 के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट और 61 किलोग्राम में तीन बार के वर्ल्ड चैंपियन हैं। अब पूनिया शनिवार को अखाड़े में ब्रॉन्ज मेडल के लिए उतरेंगे।
सेमीफाइल में पूनिया ने शुरुआती मिनट में ही एक प्वॉइंट की बढ़त बना ली थी, लेकिन अजरबैजान के पहलवान ने उनपर उन्हीं का दांव लगा दिया। अलीयेव फीतले दांव की मदद से बजरंग के खिलाफ कई प्वॉइंट बटोरे। आपको बता दें कि पूनिया ने 65 किलोग्राम भार वर्ग के क्वार्टर फाइनल मैच में एशियाई चैंपियनशिप के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट ईरान के मोर्टेजा घियासी को हराया था।
बजरंग पूनिया ने सेमीफाइल में शुरुआत बेहतर तरीके से की और एक अंक हासिल किया, लेकिन हाजी ने तुरंत वापसी कर चार अंक बटोरे। इस तरह से बजरंग पहले पीरियड में 1-4 से पिछड़ गए। वहीं दूसरे राउंड में भी हाजी बजरंग पर पूरी तरह भारी पड़े और चार अंक हासिल किए। हालांकि बजरंग ने दो अंक बटोरे और अंकों का फासला कम करने की कोशिश की, ललेकिन हाजी ने फिर उन्हें चित्त कर एक अंक लिया। बजरंग ने इसके बाद दो अंक लिए। इसके बाद हाजी ने फिर दो और अंक हासिल कर लिए। फिर हाजी ने एक और अंक लेकर मुकाबला एकतरफा बनाकर जीत दर्ज की।
हाजी ने दूसरे पीरियड में 8-4 की बढ़त बनाई। आपको बता दें कि पूनिया टोक्यो ओलंपिक में पदक की सबसे बड़ी पदक उम्मीद में से एक थे। हालांकि उनके पास अभी भी कांस्य पदक लाने का अवसर है। अब पूनिया शनिवा को ब्रॉन्ज मेडल के लिए अखाड़े में उतरेंगे।
टोक्यो ओलंपिक में भारत ने अब तक 5 मेडल जीते हैं। मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में सिल्वर, पीवी सिंधु ने बैडमिंटन में ब्रॉन्ज और लवलिना बोरगोहेन ने बॉक्सिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। इसके अलावा गुरुवार को भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज और कुश्ती में रवि दहिया ने सिल्वर मेडल जीता था। 2012 लंदन ओलिंपिक के बाद भारत का यह दूसरा सबसे सफल ओलिंपिक बन गया है। लंदन ओलंपिक में भारत ने दो सिल्वर तथा चार ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था।
दिल्लीः इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के दौरान पहली बार गाजा का…
दिल्ली: रूस और यूक्रेन में जारी जंग के बीच 03 नॉर्डिक देशों नॉर्वे, फिनलैंड और डेनमार्कने युद्ध अलर्ट जारी किया…
मुंबईः बॉलीवुड के महान संगीतकार एवं ऑस्कर पुरस्कार विजेता एआर रहमान (57) करीब तीन दशक बाद अपनी पत्नी सायरा बानू…
दिल्लीः पांच साल बाद भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की बैठक बुलाने पर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः भाग्यनगर के नाम से प्रसिद्ध तेलंगाना के हैदराबाद में 21 नवंबर से वैश्विक सांस्कृतिक महोत्सव…
इम्फालः मणिपुर में 03 महिलाओं और 03 बच्चों के शव मिलने के बाद हिंसक प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच सरकार…