इस्लामाबादः पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने वहां के पंजाब प्रांत में गणेश मंदिर पर हुए हमले पर चुप्पी तोड़ी है। कट्टरपंथियों के इस हमले के 24 घंटे बाद इमरान गुरुवार को ट्वीट कर गणेश मंदिर पर बुधवार को हुए हमले की कड़ी निंदा की है। साथ ही सरकार की ओर से मंदिर का जीर्णोद्धार कराने का आश्वासन भी दिया।
पाकिस्तान के पीएम ने ट्वीट कर कहा, “मैं रहीम यार खान के भोंग में गणेश मंदिर पर कल हुए हमले की कड़ी निंदा करता हूं। मैंने पहले ही आईजी पंजाब को सभी दोषियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने और पुलिस की किसी भी लापरवाही के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा है। सरकार मंदिर का जीर्णोद्धार भी करेगी।“
उधर, इस मामले में पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब प्रांत के मुख्य सचिव और पुलिस महानिरीक्षक (IGP) को 24 घंटे में पेश होने का हुक्म सुनाया है। अब कल यानी 6 अगस्त को पाकिस्तान से सबसे असरदार सूबे के दोनों बड़े अधिकारी सुप्रीम कोर्ट की इस्लामाबाद बेंच के सामने पेश होंगे। पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश गुलजार अहमद ने गुरुवार को पंजाब के रहीम यार खान जिले के भोंग गांव में एक हिंदू मंदिर पर भीड़ द्वारा हमला किये जाने के मामले में संज्ञान लिया है। चीफ जस्टिस अहमद को को इस घटना की जानकारी पाकिस्तानी सांसद और पाकिस्तान हिंदू परिषद के संरक्षक डॉ रमेश कुमार वांकवानी ने दी।
पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट की ओर से जारी बयान में बताया गया कि मुख्य न्यायाधीश ने इस दुखद घटना पर गंभीर चिंता जताई। उन्होंने इस्लामाबाद में 6 अगस्त (कल) को कोर्ट के समक्ष मामला तय किया और पंजाब के मुख्य सचिव और पुलिस महानिरीक्षक को एक रिपोर्ट के साथ सुनवाई के लिए उपस्थित होने का निर्देश दिया। बयान में कहा गया है कि हिंदू पक्ष से डॉ रमेश कुमार वंकवानी को भी कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया है।
बताया जा रहा है कि हिंदू मंदिर पर यह हमला 9 साल के एक हिंदू लड़के को जमानत मिलने के विरोध में किया गया था। इस लड़के पर आरोप था कि उसने कथित तौर पर स्थानीय मदरसे में पेशाब किया था। सैकड़ो कट्टरपंथियों ने बुधवार को भोंग में हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की और सुक्कुर-मुल्तान मोटरवे (एम-5) को जाम कर दिया।
दिल्ली: केंद्र सरकार ने पूर्व गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को मणिपुर का राज्यपाल बनाया है। इसके साथ पूर्व सेना…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने मंंगलवार को दिल्ली में पीने की…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कांग्रेस…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार…
संवाददाताः संतोष कुमार दिल्लीः बीजेपी नेता एवं नई दिल्ली से सांसद बांसुरी मंगलवार को आम आदमी पार्टी पर दिल्लीवासियों से…
कोलकाताः पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर केस में सेंट्रल फोरेंसिक…