टोक्योः भारतीय प्रशंसकों के लिए टोक्यो ओलंपिक के 12वें दिन यानी बुधवार को सुबह-सुबह खुशी की खबर आई। आज नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो के फाइनल प्रवेश कर लिया है। वहीं पहलवान रवि कुमार ने पुरुष फ्रीस्टाइल कुश्ती के 57 किलोग्राम वग्र में कोलंबिया के ऑस्कर टिगरेरोस उरबानो को 13-2 से हराकर के लिए क्वालिफाई कर लिया।
नीरज चोपड़ा पूल ए में शामिल थे। उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में 86.65 मीटर का थ्रो फेंका। इसके साथ ही उन्होंने भारत के लिए पदक की उम्मीद जगाई। चोट और कोविड-19 महामारी के कारण ओलिंपिक की तैयारियां प्रभावित होने के बावजूद नीरज ने अपने चाहने वालों को निराश नहीं किया और ओलिंपिक में अपनी पहली ही थ्रो पर फाइनल में जगह बना ली। वहीं दूसरे भारतीय थ्रोअर शिवपाल सिंह फाइनल के दौड़ से बाहर हो गए हैं। उन्होंने तीसरी कोशिश में 74.81 मीटर का थ्रो किया। इससे पहले वे दूसरे प्रयास में 74.80 मीटर ओर पहले प्रयास में 76.40 मीटर का थ्रो किया था।
उधर, भारतीय महिला हॉकी और बॉक्सर लवलिना बोरगोहेन से भी आज भारत को काफी उम्मीदें हैं। आपको बता दें कि महिला हॉकी टीम सेमीफाइनल में पहुंचकर इतिहास रच चुकी है और आज फाइनल में पहुंचकर इसमें और इजाफा करना चाहेगी।
इसी तरह से लवलिना भी अपने पहले ही ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल पक्का कर चुकीं हैं और अब सिल्वर या गोल्ड मेडल अपने नाम करना चाहेंगी। इसके अलावा भारत को कुश्ती, एथलेटिक्स और गोल्फ में भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
आज भारत के अन्य मुकाबलेः-मुक्केबाजी
सुबह 11:00 बजे से महिलाओं की 69 किग्रा वर्ग में बॉक्सिंग का सेमीफाइनल लवलिना बोरगोहेन बनाम बुसेनाज सुरमेनेली (तुर्की)
दिल्लीः सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने न्यूज चैनलों को राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में रक्षा अभियानों और सुरक्षा बलों की…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः RSS यानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा है कि हिन्दू संस्कृति…
हैदराबादः मुंबई इंडियंस (MI) ने IPL-18 के 41वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 07 विकेट से हरा दिया। हैदराबाद…
पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बिहार के दौरे पर रहेंगे। वे दरभंगा और मधुबनी जाएंगे। जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी…
दिल्लीः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश है। केंद्र सरकार ने मामले की…
श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई और 20 से…