File Picture

दिल्लीः देशभर में कोरोना  वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश में एक बार फिर नए मामलों में भारी बढ़ोतरी देखने को मिली है। देश के विभिन्न हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान इस संक्रमण के 42 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 42 हजार 625 नए मामले दर्ज किए गए हैं जो बीते दिन की तुलना में कहीं ज्यादा है। इससे पहले मंगलवार को देश में कोविड-19 के 30 हजार 549 नए मामले ही आए थे। कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी केरल की वजह से हुई है, जहां एक बार फिर से रिकॉर्ड 23 हजार 676 केस दर्ज किए गए हैं। इस दौरान देशभर में कोरोना से 562 लोगों की जान भी गई है।

वहीं इस दौरान कोरोना के 36 हजार 668 मरीज ठीक भी हुए हैं। फिलहाल देश में कोरोना के 4 लाख 10 हजार 353 इलाजरत मरीज हैं, जो कि देश में आए संक्रमण के कुल मामलों का 1.29 फीसदी है।

देश में देश में अब तक कोरोना से कुल 3 करोड़ 9 लाख 33 हजार 22 मरीज ठीक हो चुके हैं। भारत में मौजूदा रिकवरी रेट 97.37 फीसदी है। वहीं, अभी तक देश में कोरोना टीके की 48.52 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।

केरल में ही कोविड-19 के 23,676 नए मामले सामने आए, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 34.49 लाख हो गई, जबकि संक्रमण के कारण 148 और मौतें होने के बाद मरने वालों की संख्या 17,103 हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here