टोक्योः टोक्यो ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम सेमीफाइनल मुकाबले में हार गई है। टोक्यो ओलंपिक 12वें दिन यानी मंगलवार को पुरुष हॉकी के सेमीफाइनल मुकाबले में बेल्जियम ने भारत को 5-2 से हरा दिया। भारत ने पहले क्वार्टर में 2-1 की लीड बनाई थी, जो दूसरे क्वार्टर में गंवा दी। बेल्जियम टीम ने वापसी करते हुए 19वें मिनट में दूसरा गोल दागा। वहीं 49वें मिनट में बेल्जियम के एलेक्जेंडर हैंड्रिक्स ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दाग अपनी टीम को बढ़त दिला दी थी।
मैच के 15 मिनट के पहले क्वार्टर में भारतीय टीम 2-1 से आगे थी। इस दौरान दोनों ही टीमों ने अटैकिंग खेल का प्रदर्शन किया और लगातार काउंटर अटैक्स किए, लेकिन पहले क्वार्टर में भारतीय डिफेंस के आगे बेल्जियम की एक न चली।
वहीं दूसरे क्वार्टर में बेल्जियम की टीम हावी रही। इस क्वार्टर में बेल्जियम को लगातार 3 पेनल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन वह इसमें गोल करने में नाकाम रही। इसके बाद 19वें मिनट में उसे एक और कॉर्नर मिला। हेंड्रिक्स ने इस पर ड्रैग फ्लिक से गोल दागा। भारतीय टीम को इस क्वार्टर के समाप्त होने के ठीक पहले पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन हरमनप्रीत सिंह गोल करने से चूक गए।
तीसरे क्वार्टर में 38वें मिनट पर टीम इंडिया को पेनल्टी कॉर्नर मिला। बेल्जियम ने वीडियो रेफरल लिया और टीम इंडिया ने पेनल्टी कॉर्नर में गोल करने का एक मौका गंवा दिया। हरमनप्रीत सिंह गोल करने में नाकाम रहे हैं। इसके बाद दोनों टीमें एक-दूसरे पर लगातार काउंटर अटैक्स करती रहीं, लेकिन कोई गोल नहीं हुआ।
भारत और बेल्जियम के बीच सेमीफाइनल मुकाबले को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाइव देख रहे थे। इस बात की जानकारी उन्हों ट्वीट कर दी।
दिल्लीः इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के दौरान पहली बार गाजा का…
दिल्ली: रूस और यूक्रेन में जारी जंग के बीच 03 नॉर्डिक देशों नॉर्वे, फिनलैंड और डेनमार्कने युद्ध अलर्ट जारी किया…
मुंबईः बॉलीवुड के महान संगीतकार एवं ऑस्कर पुरस्कार विजेता एआर रहमान (57) करीब तीन दशक बाद अपनी पत्नी सायरा बानू…
दिल्लीः पांच साल बाद भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की बैठक बुलाने पर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः भाग्यनगर के नाम से प्रसिद्ध तेलंगाना के हैदराबाद में 21 नवंबर से वैश्विक सांस्कृतिक महोत्सव…
इम्फालः मणिपुर में 03 महिलाओं और 03 बच्चों के शव मिलने के बाद हिंसक प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच सरकार…