Subscribe for notification
ट्रेंड्स

दिल्ली सरकार ने विधायकों की सैलरी में वृद्धि को दी मंजरी, जानें अब किस राज्य में विधायकों को मिलता है कितना तख्वाह

दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब विधायकों को प्रति महीने सैलरी के तौर पर 90 हजार रुपये मिलेंगे। केजरीवाल सरकार ने मंगलवार को विधायकों के वेतन में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी। हालांकि दिल्ली सरकार विधायकों के वेतन में और ज्यादा वृद्धि करना चाहती थी, लेकिन केंद्र इसके लिए तैयार नहीं था। विधायकों के वेतन बढ़ोतरी को मंजूरी देने के बाद भी केजरीवाल सरकार ने इस मुद्दे पर असंतोष जताया और कहा है कि दिल्ली के विधायकों का वेतन देश में सबसे कम है।

दिल्ली सरकार ने  कहा कि दिल्ली में 10 साल बाद विधायकों की तनख्वाह में  बढ़ोतरी की गई है और इसकी मंजूरी मुख्यमंत्री केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में दी गई। बयान बताया गया कि विधायकों का मासिक वेतन और भत्ते मिलाकर 54000 रुपये से 90,000 रुपये हो गया है।

सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से आग्रह किया है कि दिल्ली के विधायकों की तनख्वाह और भत्तों को अन्य राज्यों के विधायकों के अनुरूप किया जाए। बयान में कहा गया है कि गृह मंत्रालय ने दिल्ली सरकार के ‘प्रस्ताव को रोक’ दिया था और तनख्वाह को 30,000 रुपये तक सीमित कर दिया था।

दिल्ली सरकार ने कहा, “बीजेपी और कांग्रेस शासित राज्य विधायकों को दिल्ली से डेढ़ से दो गुना अधिक वेतन और भत्तों का भुगतान कर रहे हैं। केंद्र की ओर से लगाई गई रोक ने दिल्ली के विधायकों को देश में सबसे कम वेतन पाने विधायकों में शुमार कर दिया है।

दिल्ली सरकार ने कहा कि दिल्ली सरकार ने विधायकों के लिए अन्य राज्यों के बराबर 54,000 रुपये का वेतन प्रस्तावित किया था, लेकिन केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ऐसा नहीं होने दिया और इसे 30,000 रुपये तक सीमित कर दिया। सरकार ने कहा, “गृह मंत्रालय ने दिल्ली के विधायकों के वेतन और भत्तों को 90,000 रुपये तक सीमित कर दिया है।”

आपको बता दें कि दिल्ली में नवंबर 2011 में विधायकों सैलरी बढ़ाकर 54,000 रुपये की गई थी। वहीं दिल्ली विधानसभा ने 2015 में विधायकों की सैलरी में संशोधन संबंधी यह बिल पास किया था। इस बिल के आधार पर केजरीवाल सरकार ने केंद्र सरकार को विधायकों की वेतन में बढ़ोतरी का प्रस्ताव भेजा था, लेकिन उसके बाद से लगातार यह मामला लटकता आ रहा है। अब बताया जा रहा है कि केंद्र की ओर से वेतन में मामूली बढ़ोतरी की ही इजाजत दी गई है।

अब दिल्ली के विधायकों को अब भी सबसे कम वेतन 30 हजार रुपये प्रतिमाह मिलेगा और इसमें 60 हजार रुपये के भत्तों को जोड़ दें तो यह 90 हजार रुपये महीना होगा। यहां पर मौजूदा समय में विधायकों को सेलरी के तौर पर 12 हजार रुपये जबकि 42,000 रुपये भत्तों के रूप में मिलते हैं।

अब विधायकों को मिल सकती है इतनी सैलरी

वेतन ₹30,000
चुनाव क्षेत्र भत्ता ₹25,000
सचिवालयी भत्ता ₹15,000
टेलिफोन भत्ता ₹10,000
वाहन भत्ता ₹10,000
कुल ₹90,000

दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक देश के सभी राज्यों में सबसे कम वेतन पाने वालों में अब भी दिल्ली के विधायक शामिल रहेंगे। अन्य कई राज्यों में विधायकों को दिल्ली के विधायकों की तुलना में डेढ़ से ढाई गुना वेतन और भत्ते मिलते हैं। उत्तराखंड में जहां 2.04 लाख रुपये मिलते हैं, तो वहीं हिमाचल प्रदेश में 1.90 लाख रुपये, हरियाणा में 1.55 लाख रुपये तथा बिहार में 1.35 लाख रुपये में हर महीने वेतन और भत्ते विधायकों को दिए जाते हैं। राजस्थान में 1.42 लाख रुपये और तेलंगाना में विधायकों को सबसे अधिक 2.5 लाख रुपये प्रतिमाह का भुगतान होता है।

देश के किस राज्य में विधायकों को मिलती है कितनी सैलरीः-

केरल ₹70, 000
गुजरात ₹1,50,000
बिहार ₹1,35,000
पंजाब ₹84,000
ओडिशा ₹1,00,000
तेलंगाना ₹2,50,000
आंध्र प्रदेश ₹1,75,000
तमिलनाडु ₹1,05,0000
गोवा ₹1,99,000
मध्य प्रदेश ₹1,10,0000
छत्तीसगढ़ ₹80,000
कर्नाटक ₹1,65,000
पश्चिम बंगाल ₹81,800
हिमाचल प्रदेश ₹1,90,000
उत्तराखंड ₹2,04,00
हरियाणा ₹1,55,000

सूत्रों की मानें तो दिल्ली सरकार ने विधायकों की सैलरी बढ़ाकर 2.10 लाख रुपये करने का प्रस्ताव रखा था। आपको बता दें इससे पहले केंद्र सरकार ने  2017 में  दिल्ली सरकार के विधायकों की सैलरी में इजाफा करने से संबंधित विधेयक को वापस भेज दिया था। केंद्र ने कहा था कि दिल्ली सरकार ‘वैधानिक प्रक्रिया’ के तहत इस बिल को दोबारा सही फॉर्मेट में भेजे। उसके बाद फिर से यह प्रस्ताव केंद्र को भेजा गया और अप्रैल 2020 में केंद्र ने इसे फिर सरकार के पास भेज दिया था। दिल्ली सरकार द्वारा इस प्रस्ताव को केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजा गया था। गृह मंत्रालय ने वेतन में भारी कटौती कर मामूली बढ़ोतरी की इजाजत दी है।

admin

Recent Posts

champions trophy 2025: आज सुपर संडे को भिड़ेंगी भारत और पाकिस्तान की टीमें, 2017 के फाइनल का बदला लेने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

स्पोर्ट्स डेस्कः दुबईः क्रिकेट में आज सुपर संडे है। आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज में सबसे बड़ा मुकाबला…

13 hours ago

क्या नौकरियां खत्म कर देगा AI, पढ़िये रिलेवेंट बने रहने के लिए क्या करें

दिल्ली: AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक लगातार तेजी से विकसित हो रही है और हर क्षेत्र में अपनी पकड़ बना…

13 hours ago

मध्य प्रदेश, बिहार और असम के तीन दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी, आज बागेश्वर धाम चिकित्सालय की रखेंगे आधारशिला

दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार से यानी 23 से 25 फरवरी तक मध्यप्रदेश, बिहार और असम के तीन दिवसीय दौरे…

14 hours ago

मौसम ने बदला मिजाज, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड में बर्फबारी, 13 राज्यों में ओलावृष्टि के अलर्ट

दिल्लीः पश्चिमोत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में एक बार फिर मौसम बदला है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और…

2 days ago

RSS की वजह से मराठी सीखी, संघ ने लोगों को देश के लिए जीने की प्रेरणा दीः PM मोदी

दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि मराठी भाषा अमृत से भी मीठी है और वह इस भाषा को…

2 days ago

बीजेपी को वादे याद दिलाने की बजाय कैग की रिपोर्ट पर जवाब देने की तैयारी करें आतिशीः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी की दिल्ली प्रदेश इकाई के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को नसीहत…

2 days ago