दिल्लीः देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की रफ्तार धीमी पड़ने के बाद देश के अधिकतर राज्‍यों में स्‍कूल खुल चुके हैं। हालांकि अभी कई पाबंदियां हैं, लेकिन सीमित संख्‍या में क्‍लासेज के साथ ऑफलाइन पढ़ाई की शुरुआत हो चुकी है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्‍ली और केरल समेत कई राज्‍यों में फिलहाल स्‍कूल बंद ही रखे गए हैं। आज से पंजाब, छत्‍तीसगढ़ और उत्‍तराखंड में स्‍कूल खुल गए।

राज्‍य सरकारों ने कुछ मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) जारी की हैं जिनका पालन करना होगा। यदि आप भी अपने बच्‍चों को स्‍कूल भेजने की सोच रहे हैं तो पहले इन नियमों को जान लीजिए।

उत्तराखंडः उत्‍तराखंड में आज से कक्षा 9 से 12 की क्‍लासेज शुरू हो गईं। राज्‍य के शिक्षा विभाग ने SOP जारी कर दी है। वहीं कक्षा 6 से 8 तक की क्‍लासेज 16 अगस्‍त से शुरू होंगी।

क्या है एसओपीः-

  • सभी स्‍कूलों को कोविड-19 प्रोटोकॉल्‍स का सख्‍ती से पालन करना होगा। ज्यादा स्‍टूडेंट्स वाले स्कूलों में दो शिफ्ट में क्‍लासेज चलेंगी।
  • स्‍कूल खोलने से पहले सभी क्‍लासरूम, लैब्‍स, लाइब्रेरी, टॉयलेट्स, ड्रिंकिंग वाटर से जुड़ी जगहों को सैनिटाइज करना होगा।
  • हर स्‍कूल का एक नोडल ऑफिसर होगा जो सोशल डिस्‍टेंसिंग और कोविड प्रोटोकॉल्‍स से जुड़ी गाइडलाइंस फॉलो कराएगा।
  • अगर कोई स्‍टूडेंट या स्‍टाफ में सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार के लक्षण दिखते हैं तो उसे फर्स्‍ट एड के बाद घर भेज दिया जाएगा।
  • अगर स्‍टूडेंट्स में इन्‍फेक्‍शन का मामला आता है तो प्रिंसिपल और नोडल ऑफिसर को जिला प्रशासन या स्‍वास्‍थ्‍य विभाग को खबर करनी होगी।

पंजाब सरकार का दिशानिर्देशः-

पंजाब में आज से सभी कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल खुल गए हैं। हालांकि सरकार ने स्‍टूडेंट्स को ऑनलाइन क्‍लासेज अटेंड करने की भी छूट दी है।

  • अपने बच्‍चों को स्‍कूल भेजने से पहले पैरंट्स को लिखित में सहमति देनी होगी।
  • स्‍टूडेंट्स के बीच हर समय 6 फीट की दूरी रखनी होगी।
  • एक बेंच पर एक ही स्‍टूडेंट बैठेगा।
  • स्‍कूल परिसर और क्‍लासरूम की बढ़‍िया से सफाई सुनिश्चित करनी होगी।
  • क्‍लासेज लेले से पहले टीचिंग और नॉन-टीचिंग स्‍टाफ को वैक्‍सीन की दोनों डोज लग चुकी होनी चाहिए।
  • स्‍कूलों में रैंडम टेस्टिंग होगी।

छत्‍तीसगढ़ सरकार की एसओपीः-

छत्‍तीसगढ में भी आज से कक्षा 11 और 12 के छात्रों को स्‍कूल बुलाया जा रहा है। हालांकि अभी 50 प्रतिशत अटेंडेंस की ही अनुमति होगी।

  • स्‍कूल केवल उन्‍हीं जिलों में खुलेंगे जहां पिछले हफ्ते भर से पॉजिटिविटी रेट 1% से कम है।
  • स्‍टूडेंट्स को ऑल्‍टरनेट डे पर बुलाया जाएगा। फिजिकल क्‍लासेज अनिवार्य नहीं हैं।
  • बुखार, सर्दी, खांसी जैसे लक्षणों वाले स्‍टूडेंट को क्‍लास मं नहीं बैठने दिया जाएगा।

 

देश के किन राज्यों में खुल चुके हैं स्कूलः-

  • बिहार : 12 जुलाई (कक्षा 10 और 12)
  • महाराष्‍ट्र : 15 जुलाई (कक्षा 8 से 12, केवल वहीं जहां एक भी केस नहीं)
  • गुजरात : 15 जुलाई (कक्षा 12)
  • हरियाणा : 16 जुलाई (कक्षा 9-12)
  • चंडीगढ़: 19 जुलाई
  • मध्‍य प्रदेश, गुजरात: 26 जुलाई
  • हिमाचल प्रदेश: 2 अगस्‍त
  • पंजाब: 2 अगस्‍त (जून‍ियर क्‍लासेज)
  • छत्‍तीसगढ़: 2 अगस्‍त से (ITIs)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here