दिल्लीः देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर थमने का असर कार बाजर पर दिखने लगा है। लॉकडाउन की पाबंदियां हटाई जाने के बाद कार मार्केट में रौनक लौट आई है। इसका पता देश की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनियों द्वारा जारी जुलाई 2021 में कारों की बिक्री के आंकड़े से चलता है। जुलाई महीने में कारों की बिक्री में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने जुलाई में इसी अवधि में पिछले साल की तुलना में 50.33 प्रतिशत ज्यादा गाड़ियां बेचीं। मारुति ने जुलाई में कुल 1 लाख 62 हजार 462 गाड़ियां बेची हैं, जबकि जुलाई 2020 में कुल 1 लाख 8 हजार 64 कार बेची थीं। टाटा मोटर्स की बिक्री भी पिछले महीने के मुकाबले 19 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वहीं होंडा ने कारों की डोमेस्टिक सेल्स के मामले 12 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
इस साल जुलाई में मारुति ने कुल 1 लाख 62 हजार 462 गाड़ियां बेची हैं, जिनमें 1 लाख 36 हजार 500 गाड़ियां भारत में बेची गईं। वहीं 21,224 गाड़ियां एक्सपोर्ट कीं। मारुति की 4,738 गाड़ियां ओरिजन इक्विपमेंट मैनुफैक्चरर (OEM) की थी। इसका मतलब है मारुति की बनाई कारों को किसी दूसरी कंपनी की ब्रांडिंग करके बेचना। भारत में टोयोटा मारुति की बलेनो को ग्लान्जा और ब्रेजा को अर्बन क्रूजर के नाम से बेचती है।
उधर, टाटा मोटर्स ने जुलाई में जून के मुकाबले 19 प्रतिशत ज्यादा गाड़ियों की बिक्री की। इस दौरान कंपनी ने 51,981 कारों की बिक्री की। कंपनी के पैसेंजर्स व्हीकल सेगमेंट में जून की तुलना में 25 प्रतिशत की वृद्धि रही। वहीं ओवरऑल डोमेस्टिक सेल्स में 11 की बढ़ोतरी हुई। कंपनी ने जुलाई में 21,796 गाड़ियों की बिक्री की। वहीं, ओवरऑल कॉमर्शियल व्हीकल सेल्स बढ़कर 23,848 यूनिट रही, जबकि जून में 22,100 गाड़ियां बिकी थीं।
वहीं एक और कार निर्माता कंपनी निसान की डोमेस्टिक सेल्स 4,259 रही। पिछले साल जुलाई में यह 784 थी। कंपनी ने जुलाई में 3,897 गाड़ियां एक्सपोर्ट की, जबकि जुलाई 2020 में 2,375 गाड़ियां ही एक्सपोर्ट हुई थीं।
जुलाई में 2021 में होंडा कार इंडिया लिमिटेड ने बिक्री के 12 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। होंडा ने जुलाई घरेलू मार्केट में 6,055 गाड़ियों की बिक्री की। पिछले साल जुलाई में यह आंकड़ा 5,383 था। होंडा ने जुलाई में 918 गाड़ियां एक्सपोर्ट कीं।
दिल्लीः इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के दौरान पहली बार गाजा का…
दिल्ली: रूस और यूक्रेन में जारी जंग के बीच 03 नॉर्डिक देशों नॉर्वे, फिनलैंड और डेनमार्कने युद्ध अलर्ट जारी किया…
मुंबईः बॉलीवुड के महान संगीतकार एवं ऑस्कर पुरस्कार विजेता एआर रहमान (57) करीब तीन दशक बाद अपनी पत्नी सायरा बानू…
दिल्लीः पांच साल बाद भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की बैठक बुलाने पर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः भाग्यनगर के नाम से प्रसिद्ध तेलंगाना के हैदराबाद में 21 नवंबर से वैश्विक सांस्कृतिक महोत्सव…
इम्फालः मणिपुर में 03 महिलाओं और 03 बच्चों के शव मिलने के बाद हिंसक प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच सरकार…