टोक्योः भारत के लिए टोक्यो ओलिंपिक में शुक्रवार का दिन बेहतरीन रहा। आज भारतीय महिला मुक्केबाज लवलिना बोरगोहेन ने महिलाओं की 69 किलोग्राम वेट कैटेगरी के सेमीफाइनल में जगह बना ली। इसके साथ ही भारत का एक और मेडल पक्का हो गया। वहीं स्टार बैडमिंटन में पीवी सिंधु ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए खुद से ऊंची रैंकिंग वाली जापान की अकाने यामागूची को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। इसके बाद अब एक मैच जीतते ही सिंधु का भी मेडल पक्का हो जाएगा।
पीवी सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक की महिला एकल स्पर्धा के क्वार्टरफाइनल में जापान की अकाने यामागुची को 21-13, 22-20 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। यह मुकाबला काफी कड़ा रहा और दोनों ही खिलाड़ियों ने जीत के लिए खूब जोर आजमाइश की।
रियो ओलंपिक 2016 की सिल्वर मेडल विजेता सिंधु ने बैडमिंटन में भारत के पहले ओलंपिक स्वर्ण पदक की उम्मीद बनाए रखी। अब उनका सामना थाईलैंड की रतचानोक इंतानोन और चीनी ताइपे की ताई जु यिंग के बीच होने वाले दूसरे क्वार्टरफाइनल के विजेता से होगा। मौजूदा समय में सिंधु बेहतरीन फॉर्म में चल रही हैं और उम्मीद है कि वे इस बार गोल्ड मेडल लाएंगी।
मौजूदा विश्व चैम्पियन पीवी सिंधू ने दुनिया की पांचवें नंबर की खिलाड़ी यामागुची के खिलाफ 11-7 के जीत के रिकार्ड का फायदा उठाकर पहला गेम महज 23 मिनट में 21-13 से अपने नाम कर लिया। वहीं दूसरे गेम में यामागुची ने वापसी करने की कोशिश की लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने उन्हें ऐसा नहीं करने दिया और 33 मिनट में जीत दर्ज कर अंतिम चार में जगह पक्की की।
वहीं भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने जीत का सिलसिला कायम रखते हुए अपने आखिरी लीग मैच में जापान को 5-3 से हराया। भारत की ओर से गुरजंत सिंह ने दो और हरमप्रीत सिंह, नीलाकांता और शमशेर ने एक-एक गोल किया। भारतीय टीम पहले ही क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी है। उधर, महिला हॉकी टीम ने भी आयरलैंड को हराकर क्वार्टर फाइनल में एंट्री की उम्मीद कायम रखी।
टोक्यो ओलंपिक में महिला हॉकी टीम ने आयरलैंड को 1-0 से हराया। नवनीत कौर ने मैच के 57वें मिनट में गोल किया। भारतीय टीम ने पहले तीन मुकाबले हारने के बाद पहली जीत दर्ज की है। शनिवार को भारत का सामना साउथ अफ्रीका से होगा। इसके बाद तय होगा कि महिला हॉकी टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंचती है या नहीं।
दिल्ली: केंद्र सरकार ने पूर्व गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को मणिपुर का राज्यपाल बनाया है। इसके साथ पूर्व सेना…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने मंंगलवार को दिल्ली में पीने की…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कांग्रेस…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार…
संवाददाताः संतोष कुमार दिल्लीः बीजेपी नेता एवं नई दिल्ली से सांसद बांसुरी मंगलवार को आम आदमी पार्टी पर दिल्लीवासियों से…
कोलकाताः पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर केस में सेंट्रल फोरेंसिक…