कोलंबोः श्रीलंका ने शानदार गेंदबाजी की बदौलच तीसरे और निर्णायक टी 20 मुकाबले में सात विकेट से हरा दिया। श्रीलंका ने पहले गुरूवार को 20 ओवर में भारत को 81 रन के मामूली से स्कोर पर रोक दिया और फिर 14.3 ओवर में तीन विकेट पर 82 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही श्रीलंका ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज को 2-1 से जीत लिया। इससे पहले 7 सीरीज में से भारत ने 6 सीरीज जीती थी, जबकि 2009/10 में हुई सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी।

टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 81 रन बनाए। बर्थडे ब्वॉय श्रीलंकाई स्पिनर वानिंदु हसारंगा ने सिर्फ 9 रन देकर 4 विकेट झटके। जवाब में श्रीलंका ने 14.3 ओवर में 3 विकेट पर 82 रन बनाकर मैच जीत लिया। धनंजय डिसिल्वा 23 रन और हसारंगा 14 रन बनाकर नॉटआउट रहे। हसारंगा को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज भी चुना गया।

आपको बता दें कि अगस्त 2008 के बाद से श्रीलंका की भारत के खिलाफ तीनों फॉर्मेट मिलाकर हुई 21 द्विपक्षीय सीरीज में यह पहली जीत है। इस जीत के साथ श्रीलंका ने पिछले 5 सीरीज से चला आ रहा हार का सिलसिला भी तोड़ दिया। श्रीलंका ने पिछली बार 2019 में पाकिस्तान को टी-20 में 3-0 से हराया था। वहीं टीम इंडिया की यह पिछली 9 द्विपक्षीय टी-20 सीरीज में पहली हार है। इससे पहले 8 सीरीज में से भारत ने 7 सीरीज जीती थी और 1 सीरीज ड्रॉ रही थी।

पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया का श्रीलंका के खिलाफ गुरुवार को बनाया गया 81 रन सबसे कम स्कोर रहा। इससे पहले 2016 में पुणे में टीम इंडिया 18.5 ओवर में 101 रन बनाकर ऑलआउट हुई थी। यह मैच श्रीलंका ने 5 विकेट से जीता था। विशेष बात यह है कि इस मैच में 2 विकेट लेने वाले शनाका ने उस मैच में भी 3 विकेट झटके थे। ओवरऑल टी-20 में टीम इंडिया का सबसे कम स्कोर 74 रन का है। यह उसने 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में बनाया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here