Subscribe for notification
ट्रेंड्स

जानें ट्विटर पर क्यों ट्रेंड होने लगे शाहजहां, जावेद अख्तर के ट्वीट पर लोगों ने क्या दी प्रतिक्रिया

दिल्‍लीः मुगल बादशाह शाहजहां की रंगो में राजपूत खून था। यह कहना है मशहूर गीतकार जावेद अख्तर का। अख्तर के इस बायन को लेकर सोशल मीडिया पर घमासान मचा हुआ है। कोई दुनिया के अजूबों में शुमार ताजमहल के बनवाने वाले शाहजहां की तारीफ में कसीदे गढ़ रहा है, तो कोई मुगलिया सल्‍तनत को लानतें भेज रहा

दरअसल जावेद अख्तर के ट्वीट कर कहा है कि शाहजहां की रगों में राजपूतों का भी खून था, इसके बावजूद लोग उन्‍हें ‘विदेशी’ कहकर बुलाते हैं। उन्होंने सोमवार को एक ट्वीट कर कहा, “(बराक) ओबामा के पिता केन्‍याई थे। उनके चाचा-चाची अब भी केन्‍या में ही रहते हैं, लेकिन चूंकि ओबामा का जन्‍म अमेरिका में हुआ इसलिए उन्‍हें राष्‍ट्रपति चुनाव लड़ने का अधिकार मिल गया। शाहजहां भारत में 5वां सेनापति था, उसकी दादी और मां राजपूतानी थीं (75 प्रतिशत राजपूत खून) लेकिन वे उन्‍हें विदेशी कहते हैं।”

अख्‍तर के इस ट्वीटर को लेकर ट्विटर पर एक नई बहस छिड़ गई। लोग तर्क देने लगे कि ओबामा ने शाहजहां की तरह अत्‍याचार नहीं किए थे, ना ही ओबामा के पूर्वजों ने भारत पर आक्रमण किया था। कुछ लोगों ने जावेद का समर्थन भी किया और कहा कि मुगलों को विदेशी बताने से भारत की विरासत का एक बड़ा हिस्‍सा अलग-थलग कर दिया जाता है।


जावेद अख्‍तर के ट्वीट पर जवाब देते हुए कल्‍पना झाझरिया ने लिखा, “उसने (ओबामा) कभी उस देश पर हमला नहीं किया… और यहां भी उन्‍हें (मुस्लिमों) चुनाव लड़ने का अधिकार है। आप दो अलग-अलग चीजों की तुलना क्‍यों कर रहे हैं? तो 75 प्रतिशत खून का मतलब है कि उनके नाम भी राजपूतों जैसे होंगे? आप जैसे लोग देश में कभी सच्‍चा भाईचारा नहीं चाहते…. इसलिए ऐसे ट्वीट्स करते हैं।”

इसके जवाब में जावेद अख्‍तर ने लिखा, “शाहजहां की दादी हरखा बाई और मां जगत गोसाईं थीं। उन्‍होंने कभी धर्मांतरण नहीं किया और बाद में उन्‍हें अंतिम संस्‍कार हुआ। जगत गोसाईं की छतरी इलाहाबाद के पास है जहां उन्‍हें सुपुर्द-ए-खाक किया गया था और उनके बेटे शाहजहां ने उन्‍हें मुखाग्नि दी थी।”

मुगल काल में हिंदुओं से तीर्थयात्रा पर लिया जाने वाला टैक्‍स जजिया कर को लेकर जावेद अख्तर ने एक यूजर को जवाब देते हुए लिखा, “शाहजहां ने नहीं, बल्कि औरंगजेब ने फिर से यह कर लगाया था जिसे अकबर ने रोक दिया था। शिवाजी महाराज ने औरंगजेब को चिट्ठी लिखकर कहा था कि अकबर से इतर आप लोगों को बांट रहे हैं और इसका नतीजा आपके साम्राज्‍य का अंत होगा। वह सही थे।”

इसके बाद ट्विटर पर शाहजहां ट्रेंड करने लगा। जब एक यूजर ने कहा कि शाहजहां का खुद को भारतीय मानना मुश्किल है क्‍योंकि उस वक्‍त कोई भारत था हीं नहीं। इसपर लोगों ने पुराने मानचित्र शेयर करने शुरू किए जिनमें साफ तौर पर ‘हिंदुस्‍तान’ और ‘भारत’ का जिक्र है। कई ऐतिहासिक दस्‍तावेजों का भी हवाला दिया गया।

आपको बता दें कि शाहजहां पांचवें मुगल बादशाह थे और उनका शासनकाल  1628 से 1658 तक सत्‍ता था। शाहजहां के मुगल साम्राज्‍य का सांस्‍कृतिक विकास चरम पर था। आगरा का ताजमहल हो या चमचमाता कोहिनूर उनकी ख्याती को बढ़ाते हैं।

General Desk

Recent Posts

यूपी जाकर देखें केजरीवाल की किस गति से विकसित हो रहा है राज्यः प्रवीण शंकर

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…

3 hours ago

भ्रष्टाचार मिटाने की बात करने वाले आपदा वालों ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ेः नड्डा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने AAP पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि…

4 hours ago

केजरीवाल है झूठ के एटीएम और दिल्ली की दुर्गती करने के अफराधी, अपने गुरु को धोखा देने वाले, फिर से जनता को धोखा ही देंगेः योगी

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को दिल्ली के सियासी मैदान में उतरे। उन्होंने एक…

8 hours ago

Mahakumbh : प्रयागराज में संगम की रेती पर आला अफसरों का कल्पवास, डीएम जैसे अधिकारी भी कर रहे हैं नियमों का पाल

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम की रेती पर कई आला अफसर कल्पवास कर रहे हैं। इनमें डीएम से…

15 hours ago

क्या है दंडी परम्परा, जिसे धारण करने वाले ही बनते

प्रयागराज: आपने सुदर्शन दंड, नारायण दंड समेत पांच दंड के बारे में सुना होगा, जिसे  दंडी संन्यासी धारण करते हैं।…

16 hours ago

धामी ने दिल्ली को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए लोगों से की बीजेपी को वोट देने की अपील

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्लीवासियों के राष्ट्रीय राजधानी को नई ऊंचाई पर…

1 day ago