दिल्लीः तीन नए केंद्रीय कानूनों के विरोध में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर देशभर के किसान आठ महीने से प्रदर्शन कर रहे है। मौजूदा समय किसान दिल्ली के जंतर-मंतर पर किसान संसद लगा रहे हैं और सरकार से इन तीनों कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। वहीं कांग्रेस नए कृषि कानूनों को लेकर सरकार पर लगातार हमला कर रही है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोमवार को इस मुद्दे को लेकर दिल्ली की सड़कों पर ट्रैक्टर चलाते हुए नजर आए। राहुल किसान आंदोलनकारी किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर चलाकर संसद भवन पहुंचे।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के साथ ट्रैक्टर पर रणदीप सुरजेवाला, बीवी श्रीनिवास और दीपेंद्र हुड्डा सहित अन्य कई कांग्रेसी नेता नजर आए। इस दौरान पुलिस ने सुरजेवाला और श्रीनिवास को हिरासत में ले लिया गया है।
राहुल ने कहा, ” ये किसान की आवाज है, किसानों की बात सुनी नहीं जा रही है। मैं किसानों का संदेश लेकर आए हैं। सरकार को इन तीनों कृषि कानूनों को वापस लेना होगा, ये काले कानून हैं। किसानों पर गलत आरोप लगाए जा रहे हैं, उन्हें आतंकवादी तक कह दिया जा रहा है। ”
आपको बता दें कि किसानों की ओर से इस मुद्दे पर जंतर-मंतर पर किसान संसद लगाई जा रही है। करीब 200 किसान हर रोज जंतर-मंतर पर प्रदर्शन में हिस्सा ले रहे हैं। किसान संसद नौ जुलाई तक चलेगी। किसानों की मांग है कि तीनों कानून वापस हो, लेकिन सरकार ने स्पष्ट तौर पर कहा दिया है कि कानून वापस नहीं होंगे। अगर कोई बदलाव करना है, तो सरकार बातचीत के लिए तैयार है।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः अब राष्ट्रीय राजधानी के निवासियों को भी केंद्र सरकार की स्वास्थ्य बीमा योजना आयुष्मान भारत…
दिल्लीः मौजूदा समय में जहां टेक्नोलॉजी हमारी जिंदगी को आसान बना रही है, वहीं डिजिटल युग में साइबर अपराधी नए-नए…
दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रामनवमी के मौके पर छह अप्रैल को तमिलनाडु के पंबन में बने देश के पहले वर्टिकल…
दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को (छह अप्रैल) को तमिलनाडु के दौरे पर रहेंगे। वह रामनवमी के मौके पर तमिलनाडु…
दिल्लीः 12 घंटे से ज्यादा लंबी की चर्चा के बाद वक्फ संशोधन बिल गुरुवार देर रात राज्यसभा से पास हो…
वाशिंगटनः अमेरिका ने भारत के साथ जैसा को तैसा व्यवहार करने की धमकी दी है। अमेरिका ने कहा है कि…