दिल्लीः तीन नए केंद्रीय कानूनों के विरोध में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर देशभर के किसान आठ महीने से प्रदर्शन कर  रहे है। मौजूदा समय किसान दिल्ली के जंतर-मंतर पर किसान संसद लगा रहे हैं और सरकार से इन तीनों कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। वहीं कांग्रेस नए कृषि कानूनों को लेकर सरकार पर लगातार हमला कर रही है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोमवार को इस मुद्दे को लेकर दिल्ली की सड़कों पर ट्रैक्टर चलाते हुए नजर आए। राहुल किसान आंदोलनकारी किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर चलाकर संसद भवन पहुंचे।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के साथ ट्रैक्टर पर रणदीप सुरजेवाला, बीवी श्रीनिवास और दीपेंद्र हुड्डा सहित अन्य कई कांग्रेसी नेता नजर आए। इस दौरान पुलिस ने सुरजेवाला और श्रीनिवास को हिरासत में ले लिया गया है।

राहुल ने कहा, ” ये किसान की आवाज है, किसानों की बात सुनी नहीं जा रही है। मैं किसानों का संदेश लेकर आए हैं। सरकार को इन तीनों कृषि कानूनों को वापस लेना होगा, ये काले कानून हैं। किसानों पर गलत आरोप लगाए जा रहे हैं, उन्हें आतंकवादी तक कह दिया जा रहा है। ”

आपको बता दें कि किसानों की ओर से इस मुद्दे पर जंतर-मंतर पर किसान संसद लगाई जा रही है। करीब 200 किसान हर रोज जंतर-मंतर पर प्रदर्शन में हिस्सा ले रहे हैं। किसान संसद नौ जुलाई तक चलेगी। किसानों की मांग है कि तीनों कानून वापस हो, लेकिन सरकार ने स्पष्ट तौर पर कहा दिया है कि कानून वापस नहीं होंगे। अगर कोई बदलाव करना है, तो सरकार बातचीत के लिए तैयार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here