Subscribe for notification
ट्रेंड्स

मुरुगेश निराणी हो सकते हैं कर्नाटक के अगले सीएम, मंगलवार शाम तक हो सकता है नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान

दिल्लीः  कर्नाटक के सियासी नाटक का सोमवार को पटाक्षेप हो गया। मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने आज शाम राज्यपाल थावरचंद गहलोत से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंप दिया है, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। गहलोत ने युदियुरप्पा से राज्य के नए मुख्यमंत्री के शपथ लेने तक मुख्यमंत्री पद पर बने रहने को कहा है। येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद सबके जेहन में एक ही सवाल है कि राज्य का अगला मुख्यमंत्री कौन है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कर्नाटक सरकार में खान मंत्री मुरुगेश निराणी राज्य के अगले मुख्यमंत्री हो सकते हैं और मंगलवार शाम तक उनके नाम का ऐलान हो सकता है। कल शाम यानी मंगलवार शाम को ही नए मुख्यमंत्री शपथ ले सकते हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी के पर्यवक्षक मंगलवार को कर्नाटक जाएंगे तथा वहां विधायक दल की बैठक में नए मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगेगी। इसके बाद मंगलवार शाम को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जा सकता है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री को लेकर दिल्ली में सियासी हलचल तेज हो गई है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, कर्नाटक के पार्टी  प्रभारी अरुण सिंह और गृह मंत्री अमित शाह से नए मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा कर रहे हैं।  कर्नाटक सरकार में खान मंत्री मुरुगेश निराणी और संगठन मंत्री मुकुंद दिल्ली आए हुए हैं। आपको बता दें कि मुर्गेश निराणी लिंगायत नेता हैं और तीन बार से लगातार बगलकोट की विल्गी सीट से विधायक हैं। इसके साथ ही आरएसएस भी उनके अच्छे संबंध हैं। हालांकि येदियुरप्पा राज्य गृह मंत्री बसवराज बोम्मई के सीएम के पक्ष में हैं, जबकि केंद्रीय नेतृत्व मुरुगेश निराणी और प्रह्लाद जोशी में से किसी को सीएम बनाना चाहता है।

वैसे राज्य के नए मुख्यमंत्री के तौर पर उप मुख्यमंत्री लक्ष्मण सवदी, संगठन महासचिव बीएल संतोष के नाम की भी चर्चा है। हालांकि जोशी ने कहा है कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने अभी तक इस बारे में उनसे कोई बात नहीं की है जबकि निरानी का कहना है कि पार्टी जो भी आदेश देगी, वह उसका पालन करेंगे।

सूत्रों के मुताबिक कर्नाटक का नया मुख्यमंत्री लिंगायत समुदाय और विधायकों में से होगा। इस हिसाब से कर्नाटक के खनन मंत्री एमआर निरानी तथा गृह मंत्री बसवराज बोम्मई हैं।

आपको बता दें कि येदियुरप्पा भी लिंगायत समुदाय से आते हैं और यह समुदाय 1990 से बीजेपी का समर्थक रहा है। राज्य की आबादी में लिंगायत समुदाय का  हिस्सा करीब 17 प्रतिशत है। कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों में से 90 से 100 सीटों पर लिंगायतों का प्रभाव है। इस वजह से नया मुख्यमंत्री इसी समुदाय से चुनना बीजेपी के लिए मजबूरी है।

येदियुरप्पा इस्तीफे के ऐलान के बाद कहा कि मैं हमेशा अग्निपरीक्षा से गुजरा हूं। उन्होंने कहा कि उन पर पार्टी आलाकमान का कोई प्रेशर नहीं है। मैंने खुद इस्तीफा दिया। मैंने किसी नाम को नहीं सुझाया है। पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करूंगा। कर्नाटक की जनता की सेवा का मौका देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का शुक्रिया।

आपको बता दें कि येदियुरप्पा सबसे पहले 12 नवंबर 2007 को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बने, लेकिन महज सात दिन बाद 19 नवंबर 2007 को ही उन्हें इस्तीफा देना पड़ा। इसके बाद 30 मई 2008 को दूसरी बार मुख्यमंत्री बने और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों के चलते इस बार 4 अगस्त 2011 को इस्तीफा दिया। वह तीसरी बार 17 मई 2018 को मुख्यमंत्री बने और फिर महज छह दिन बाद 23 मई 2018 को इस्तीफा हो गया। इसके बाद चौथी बार 26 जुलाई 2019 को मुख्यमंत्री बने और ठीक दो साल बाद इस्तीफा दे दिया।

admin

Recent Posts

पंजाब में फगवाड़ा के लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में 28 और 29 दिसंबर को आयोजित होगा भारत विकास परिषद का 31वां राष्ट्रीय अधिवेशन

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े भारत विकास परिषद का 31वां राष्ट्रीय अधिवेशन पंजाब के…

10 hours ago

केजरीवाल झूठ और भ्रम की राजनीति के शातिर खिलाड़ी हैंः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली के पूर्व…

11 hours ago

दिल्ली के बुजुर्गों को केजरीवाल बताएं कि क्या क्या संजीवनी पंजीकृत सरकारी स्वास्थ योजना हैः प्रवीण

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली : दिल्ली प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद…

11 hours ago

कोरोना ने वर्क फ्रॉम होम, तो केजरीवाल ने दिया वर्क फ्रॉम जेल का मॉडलः अनुराग

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः  पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता अनुराग सिंह ठाकुर ने…

11 hours ago

उत्तराखंड के बद्रीनाथ में झरना जमा, तापमान माइनस 10º, श्रीनगर की डल झील पर आधा इंच बर्फ, MP में ओले, तो राजस्थान में बारिश के आसार

दिल्लीः उत्तरी भारत में सर्दी का सितम जारी है। कड़ाके की ठंड ने लोगों का घरों से निकलना मुश्किल कर…

22 hours ago

कुवैत के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित हुए PM मोदी, ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर पाने वाले बने पहले भारतीय प्रधानमंत्री

कुवैत सिटीः दो दिवसीय कुवैत दौरे पर यहां आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रविवार को कुवैत के सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर…

1 day ago