Subscribe for notification
ट्रेंड्स

मुरुगेश निराणी हो सकते हैं कर्नाटक के अगले सीएम, मंगलवार शाम तक हो सकता है नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान

दिल्लीः  कर्नाटक के सियासी नाटक का सोमवार को पटाक्षेप हो गया। मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने आज शाम राज्यपाल थावरचंद गहलोत से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंप दिया है, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। गहलोत ने युदियुरप्पा से राज्य के नए मुख्यमंत्री के शपथ लेने तक मुख्यमंत्री पद पर बने रहने को कहा है। येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद सबके जेहन में एक ही सवाल है कि राज्य का अगला मुख्यमंत्री कौन है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कर्नाटक सरकार में खान मंत्री मुरुगेश निराणी राज्य के अगले मुख्यमंत्री हो सकते हैं और मंगलवार शाम तक उनके नाम का ऐलान हो सकता है। कल शाम यानी मंगलवार शाम को ही नए मुख्यमंत्री शपथ ले सकते हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी के पर्यवक्षक मंगलवार को कर्नाटक जाएंगे तथा वहां विधायक दल की बैठक में नए मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगेगी। इसके बाद मंगलवार शाम को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जा सकता है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री को लेकर दिल्ली में सियासी हलचल तेज हो गई है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, कर्नाटक के पार्टी  प्रभारी अरुण सिंह और गृह मंत्री अमित शाह से नए मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा कर रहे हैं।  कर्नाटक सरकार में खान मंत्री मुरुगेश निराणी और संगठन मंत्री मुकुंद दिल्ली आए हुए हैं। आपको बता दें कि मुर्गेश निराणी लिंगायत नेता हैं और तीन बार से लगातार बगलकोट की विल्गी सीट से विधायक हैं। इसके साथ ही आरएसएस भी उनके अच्छे संबंध हैं। हालांकि येदियुरप्पा राज्य गृह मंत्री बसवराज बोम्मई के सीएम के पक्ष में हैं, जबकि केंद्रीय नेतृत्व मुरुगेश निराणी और प्रह्लाद जोशी में से किसी को सीएम बनाना चाहता है।

वैसे राज्य के नए मुख्यमंत्री के तौर पर उप मुख्यमंत्री लक्ष्मण सवदी, संगठन महासचिव बीएल संतोष के नाम की भी चर्चा है। हालांकि जोशी ने कहा है कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने अभी तक इस बारे में उनसे कोई बात नहीं की है जबकि निरानी का कहना है कि पार्टी जो भी आदेश देगी, वह उसका पालन करेंगे।

सूत्रों के मुताबिक कर्नाटक का नया मुख्यमंत्री लिंगायत समुदाय और विधायकों में से होगा। इस हिसाब से कर्नाटक के खनन मंत्री एमआर निरानी तथा गृह मंत्री बसवराज बोम्मई हैं।

आपको बता दें कि येदियुरप्पा भी लिंगायत समुदाय से आते हैं और यह समुदाय 1990 से बीजेपी का समर्थक रहा है। राज्य की आबादी में लिंगायत समुदाय का  हिस्सा करीब 17 प्रतिशत है। कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों में से 90 से 100 सीटों पर लिंगायतों का प्रभाव है। इस वजह से नया मुख्यमंत्री इसी समुदाय से चुनना बीजेपी के लिए मजबूरी है।

येदियुरप्पा इस्तीफे के ऐलान के बाद कहा कि मैं हमेशा अग्निपरीक्षा से गुजरा हूं। उन्होंने कहा कि उन पर पार्टी आलाकमान का कोई प्रेशर नहीं है। मैंने खुद इस्तीफा दिया। मैंने किसी नाम को नहीं सुझाया है। पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करूंगा। कर्नाटक की जनता की सेवा का मौका देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का शुक्रिया।

आपको बता दें कि येदियुरप्पा सबसे पहले 12 नवंबर 2007 को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बने, लेकिन महज सात दिन बाद 19 नवंबर 2007 को ही उन्हें इस्तीफा देना पड़ा। इसके बाद 30 मई 2008 को दूसरी बार मुख्यमंत्री बने और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों के चलते इस बार 4 अगस्त 2011 को इस्तीफा दिया। वह तीसरी बार 17 मई 2018 को मुख्यमंत्री बने और फिर महज छह दिन बाद 23 मई 2018 को इस्तीफा हो गया। इसके बाद चौथी बार 26 जुलाई 2019 को मुख्यमंत्री बने और ठीक दो साल बाद इस्तीफा दे दिया।

admin

Recent Posts

champions trophy 2025: आज सुपर संडे को भिड़ेंगी भारत और पाकिस्तान की टीमें, 2017 के फाइनल का बदला लेने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

स्पोर्ट्स डेस्कः दुबईः क्रिकेट में आज सुपर संडे है। आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज में सबसे बड़ा मुकाबला…

8 hours ago

क्या नौकरियां खत्म कर देगा AI, पढ़िये रिलेवेंट बने रहने के लिए क्या करें

दिल्ली: AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक लगातार तेजी से विकसित हो रही है और हर क्षेत्र में अपनी पकड़ बना…

9 hours ago

मध्य प्रदेश, बिहार और असम के तीन दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी, आज बागेश्वर धाम चिकित्सालय की रखेंगे आधारशिला

दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार से यानी 23 से 25 फरवरी तक मध्यप्रदेश, बिहार और असम के तीन दिवसीय दौरे…

9 hours ago

मौसम ने बदला मिजाज, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड में बर्फबारी, 13 राज्यों में ओलावृष्टि के अलर्ट

दिल्लीः पश्चिमोत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में एक बार फिर मौसम बदला है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और…

1 day ago

RSS की वजह से मराठी सीखी, संघ ने लोगों को देश के लिए जीने की प्रेरणा दीः PM मोदी

दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि मराठी भाषा अमृत से भी मीठी है और वह इस भाषा को…

2 days ago

बीजेपी को वादे याद दिलाने की बजाय कैग की रिपोर्ट पर जवाब देने की तैयारी करें आतिशीः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी की दिल्ली प्रदेश इकाई के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को नसीहत…

2 days ago