दिल्लीः पिछले दो दिन भारत की दो बेटियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रौशन किया है। एक ओर मशहूर भारोत्तोलक मीराबाई चानू ने ने शनिवार को टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतकर भारत को पहला पदक दिलवाया, तो दूसरी ओर हंगरी में आयोजित विश्व कुश्ती चैंपियनशिप (World Wrestling Championship) में पहलवान प्रिया मलिक ने गोल्ड मेडल जीत कर इतिहास रच दिया।
हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट प्रिया ने वर्ल्ड कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में बेलारूस की पहलवान को 5-0 से पटखनी देकर सोना अपने नाम किया। इससे पहले प्रिया 2019 में पुणे में खेलो इंडिया में स्वर्ण पदक, 2019 में दिल्ली में 17वीं स्कूल गेम्स में स्वर्ण पदक और 2020 में पटना में नेशनल कैडेट चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं
हरियाणी की बेटी प्रिया मलिक की शानदार जीत पर लोग उनको बधाई दे रहे हैं। हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह तथाउप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने प्रिया को बधाई दी है।
Many congratulations to Wrestler Priya Malik on becoming world champion by winning gold medal in the 73 kg category of the World Cadet Wrestling Championship.
We are proud of you. pic.twitter.com/WCvSw5aBHo
— Dushyant Chautala (@Dchautala) July 25, 2021
इसके अलावा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तथा केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल सहित कई लोगों ने प्रिया को बधाई दी है। प्रिया के अलावा भारत की एक और युवा पहलवान तनु ने भी गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। तनु ने 43 किलोग्राम भारवर्ग में फाइनल में बेलारूस की वालेरिया मिकिसिच को मात देकर सोना अपने नाम किया।