टोक्योः इजरायल तथा फिलिस्तीन के बीच जारी तनाव का असर टोक्यो ओलंपिक पर भी देखने को मिला है। इसकी वजह से अल्जीरिया के जूडो खिलाड़ी ने इजराइली खिलाड़ी से भिड़ने के बजाय टोक्यो ओलिंपिक से हटने का फैसला किया।

ब्रिटिश अखबार डेली मेल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक अल्जीरिया के जूडो खिलाड़ी फेथी नौरीन (Fethi Nourine) को 73 किलोग्राम भारवर्ग के दूसरे राउंड में इजराइली खिलाड़ी से भिड़ना पड़ता था। यह मुकाबला सोमवार को होने वाला था। हालांकि इजरायली खिलाड़ी से पहले नौरीन को सूडान के मोहम्मद अब्दुलरसूल से जीतना आवश्यक था, लेकिन उन्होंने फिलिस्तीन के लिए अपना समर्थन जताते हुए ओलिंपिक से हटने का फैसला किया।

नौरीन ने कहा, “हमने ओलिंपिक में पहुंचने के लिए काफी मेहनत की है, लेकिन फिलिस्तीन इस सबसे बड़ा मुद्दा है।“

उधर, अंतरराष्ट्रीय जूडो फेडरेशन ने नौरीन और उनके कोच अमर बेनिखाल्फ को निलंबित कर दिया है। फेडरेशन ने कहा, “भेदभाव के खिलाफ हमारी बहुत सख्त पॉलिसी है। एकजुटता बढ़ाना हमारा एकमात्र मकसद है। यह जूडो के मूल्यों में शामिल है।“

आपको बता दें कि बेनिखाल्फ ने शुक्रवार को कहा था कि हमारे लिए ड्रॉ अच्छा नहीं रहा। हमें इजराइली खिलाड़ी के खिलाफ खेलना था। इस वजह से हमने यह हटने का फैसला किया। हमने सही फैसला किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here