Subscribe for notification
ट्रेंड्स

टोक्यो ओलंपिक 2020: भारतीय हॉकी टीम ने जीत के साथ किया आगाज, पहला गोल्ड रहा चीन के नाम

टोक्योः टोक्यो ओलिंपिक में शनिवार दिन भारत के लिए मिले-जुले नतीजों वाला रहा। भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने जहां न्यूजीलैंड को 3-2 से हराकर बेहतरीन आगाज किया है। वहीं तीरंदाजी के मिक्स्ड इवेंट में दीपिका कुमारी और प्रवीण जाधव की जोड़ी क्वार्टर फाइनल में पहुंची। शूंटिंग में भारत का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में भारत की इलावेनिल वालारिवन और अपूर्वी चंदेला फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकीं, जबकि जूडो में भारत की सुशीला देवी को हार का सामना करना पड़ा।

सबसे पहले बात हॉकी करते हैं। टोक्यो ओलंपिक में भारत ने जीत के साथ आगाज किया। पुरुष हॉकी में पुरुष वर्ग के पूल ए में भारत ने न्यूजीलैंड को 3-2 से हरा दिया है। भारत की ओर से कप्तान हरमनप्रीत सिंह (26वें और 33वें मिनट) ने दो और रुपिंदर पाल सिंह (10वें मिनट) ने एक गोल दागा, जबकि न्यूजीलैंड की ओर से केन रसेल ने छठे मिनट में पहला और स्टीफन जेनेस (43वें मिनट) में दूसरा गोल किया।

शूंटिंग में इवेंट में भारत का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। भारतीय शूटर इलावेनिल वालारिवन और अपूर्वी चंदेला क्वालिफिकेशन राउंड में ही बाहर हो गईं। टोक्यो ओलिंपिक का पहला गोल्ड मेडल चीन के नाम रहा।  महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में चीन की यांग क्विनान ने फाइनल में 251.8 अंकों के साथ ओलिंपिक रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड मेडल जीता। वहीं रूस की अनास्तासिया गालासिना ने सिल्वर और स्विट्जरलैंड की नीना क्रिस्टिएन ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया।

वहीं तीरंदाजी के मिक्स्ड इवेंट के प्री-क्वार्टर फाइनल में दीपिका और प्रवीण की जोड़ी चीनी चाइपे की कठिन चुनौती से पार पाने में सफल रही है। भारतीय जोड़ी मैच पहला सेट 35-36 से हार गई, जबकि दूसरा सेट 38-38 से बराबरी पर रहा। इस तरह दो सेट के बाद ताइपे की जोड़ी 2-1 से आगे हो गई थी, लेकिन भारतीय जोड़ी ने तीसरे सेट 40-35 से जीतकर मुकाबले को 3-3 की बराबरी पर ला दिया। चौथे सेट में भारतीय जोड़ी एक समय 17-19 से पीछे थी। इसके बाद दीपिका और प्रवीण की जोड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए चौथे सेट को 37-36 से जीत लिया और इसके साथ ही मैच 5-3 से अपने नाम कर लिया। क्वार्टर फाइनल में भारतीय जोड़ी का सामना कोरियाई जोड़ी से होगा।

पुरुषों के रैंकिंग राउंड में तीरंदाजों में प्रवीण जाधव 656 अंकों के साथ 31वें, अतनु दास 653 अंकों के साथ 35वें और तरुणदीप रॉय 652 अंक 37वें पर रहें। वहीं पुरुष टीम इवेंट में नौवें स्थान पर रहे।

शूटिंग में भारतीय टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। 10 मीटर एयर राइफल में अपूर्वी और इलावेनिल दोनों फाइनल्‍स के लिए क्‍वालिफाई करने में नाकाम रही। इलावेनिल 626.5 के स्‍कोर के साथ 16वें स्‍थान पर और अपूर्वी 621.9 के स्‍कोर के साथ 36वें स्‍थान पर रही।

अब बात रोइंग इवेंट की करते हैं। रोइंग में अरविंद सिंह और अर्जुन जाट लाल की जोड़ी मेन्स डबल्स स्‍कल्‍स लाइटवेट के हीट में पांचवें स्थान पर रही और सेमीफाइनल में प्रवेश करने से चूक गई। हीट 2 में भारतीय रोअर्स ने 6.40.33 मिनट का समय निकाला। भारतीय जोड़ी अब रेपचेज राउंड में उतरेगी और ब्रॉन्ज मेडल के लिए दावेदारी पेश करेगी।

जूडो में भारत की इकलौती उम्मीद सुशीला देवी थीं. लेकिन वह पहला ही मुकाबला हारकर बाहर हो गईं। उन्हें हंगरी की इवा सेर्नोविज्की ने राउंड ऑफ 32 के मुकाबले में आसानी से पराजित कर दिया।

admin

Recent Posts

पंजाब में फगवाड़ा के लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में 28 और 29 दिसंबर को आयोजित होगा भारत विकास परिषद का 31वां राष्ट्रीय अधिवेशन

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े भारत विकास परिषद का 31वां राष्ट्रीय अधिवेशन पंजाब के…

10 hours ago

केजरीवाल झूठ और भ्रम की राजनीति के शातिर खिलाड़ी हैंः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली के पूर्व…

11 hours ago

दिल्ली के बुजुर्गों को केजरीवाल बताएं कि क्या क्या संजीवनी पंजीकृत सरकारी स्वास्थ योजना हैः प्रवीण

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली : दिल्ली प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद…

11 hours ago

कोरोना ने वर्क फ्रॉम होम, तो केजरीवाल ने दिया वर्क फ्रॉम जेल का मॉडलः अनुराग

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः  पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता अनुराग सिंह ठाकुर ने…

11 hours ago

उत्तराखंड के बद्रीनाथ में झरना जमा, तापमान माइनस 10º, श्रीनगर की डल झील पर आधा इंच बर्फ, MP में ओले, तो राजस्थान में बारिश के आसार

दिल्लीः उत्तरी भारत में सर्दी का सितम जारी है। कड़ाके की ठंड ने लोगों का घरों से निकलना मुश्किल कर…

22 hours ago

कुवैत के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित हुए PM मोदी, ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर पाने वाले बने पहले भारतीय प्रधानमंत्री

कुवैत सिटीः दो दिवसीय कुवैत दौरे पर यहां आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रविवार को कुवैत के सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर…

1 day ago