फाइल फोटो
दिल्लीः पेगासस जासूसी मामले को लेकर कांग्रेस तथा बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के फोन टेपिंग मामले को लेकर एक बार फिर से तंज कसा है। उन्होंने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि राहुल गांधी पप्पू हैं, तभी तो उनकी जासूसी के लिए करोड़ों खर्च नहीं किया। पात्रा ने यह प्रतिक्रिया दमन और दीव कांग्रेस सेवादल की ओर से किए गए सवाल के जवाब में दी है।
आपको बता दें कि संबित ने शुक्रवार को राहुल गांधी का पुराना वीडियो क्लिप शेयर किया था, जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं कि अगर आप भ्रष्ट हैं या चोर हैं, तो आप मोदी से डरोगे। अगर आप भ्रष्ट या चोर नहीं हैं, तो नहीं डरोगे। पात्रा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा था कि अब समझ आया कि कांग्रेस में डर का माहौल क्यों है।
उधर, दमन एंड दीव कांग्रेस सेवा दल पात्रा के इस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए ट्वीट किया, “यदि राहुल गांधी पप्पू हैं, तो एक पप्पू की जासूसी करने के लिए करोड़ों खर्च क्यों किए? कहीं ये डर तो नहीं…।’ इस पर रिप्लाई करते हुए पात्रा ने तंज कसते हुए ट्वीट किया और कहा कि पप्पू है ..तभी तो करोड़ों रूपये खर्च नहीं किया…कांग्रेस के क्या दिन आ गए हैं..खुद राहुल को पप्पू कह रहें है।”
आपको बता दें कि इजरायली सॉफ्टवेयर पेगासस के जरिए राजनीतिज्ञों, पत्रकारों तथा अन्य महत्वपूर्ण व्यक्तियों की जासूसी को लेकर कांग्रेस तथा विपक्षी दल बीजेपी पर हमलावर है। इसका खुलासा द वायर वेबसाइट ने संसद के मानसून सत्र शुरू होने से ठीक पहले किया था।
दिल्लीः हथियार खरीदने वाले देशों को भारत सस्ते और लंबे समय तक के लिए कर्ज देने की पेशकश कर रहा…
दिल्लीः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर गतिविधियां तेज हो गई हैं। इस सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्लीः गर्मियों का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में लोग भीषण गर्मी से बचने के लिए उपाय करने लगे…
दिल्लीः कल यानी सोमवार 14 अप्रैल को डॉ बीआर आंबेडकर की जयंती है। उनके विचार आज भी लोगों में जोश…
दिल्लीः 13 अप्रैल है और आज का दिन भारतीय इतिहास में एक ऐसे दिन के तौर पर शामिल हो, जिसे…
कोलकाता: कलकत्ता हाईकोर्ट ने मुर्शिदाबाद के अशांत क्षेत्रों में केंद्रीय बलों की तैनाती का आदेश दिया है। बीजेपी नेता सुवेंदु…