दिल्लीः सीआईएससीई (CISCE) यानी काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने शनिवार को आईसीएसई यानी 10वीं कक्षा और आईएससी यानी क्षा 12वीं कक्षा के नतीजे जारी कर दिए। कोरोना वायरस के कारण बोर्ड ने लगातार दूसरे साल आईसीएसई और आईएससी के विद्यार्थियों का परिणाम आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर जारी किया है। स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट www.cisce.org या www.results.cisce.org पर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं।
इस साल आईसीएसई यानी 10वीं का पास प्रतिशत 99.98 फीसदी रहा। इसमें लड़कियों और लड़कों दोनों का पास होने का प्रतिशत 99.98 है, जबकि, आईएससी यानी 12वीं में 99.86 फीसदी के साथ लड़कों ने बाजी मारी है। वहीं, 99.66 फीसदी लड़कियां उत्तीर्ण हुई हैं। इस वर्ण 12वीं पास करने वाले कुछ छात्रों का प्रतिशत 99.76 है।
आपको बपता दें कि 12वीं बोर्ड के लिए इस साल कुल 94,011 छात्रों ने ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें 50,459 लड़के और 43,552 लड़कियां शामिल हैं। वहीं, 10वीं बोर्ड की परीक्षा में कुल 219,499 कैंडिडेट्स शामिल हुए थे, जिनमें से 118,846 लड़के और 100,653 लड़कियां हैं। ऐसे देखें नतीजेः-
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.cisce.org या www.results.cisce.org पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर जाकर ‘रिजल्ट 2021’ की लिंक पर क्लिक करें। फिर दिए गए ऑप्शन में 10वीं-12वीं में से एक सिलेक्ट करें। इसके बाद मांगी गई सभी जरूरी जानकारी दर्ज करें। इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा। फिर उसे डाउनलोड कर भविष्य के लिए उसका प्रिंट निकाल लें।
इसके अलावा एसएमएस (SMS) के जरिए भी अपना 10वीं-12वीं का रिजल्ट चेक कर सकेंगे। इसके लिए आपको को अपने मोबाइल फोन पर अपनी क्लास- 10वीं/12वीं (सात डिजिट वाली यूनीक ID) के साथ लिखकर 09248082883 पर मैसेज भेजना होगा।
आपको बता दें कि वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से इस साल 10वीं-12वीं दोनों ही कक्षा की परीक्षाएं रद्द कर दी गई थीं। इसी वजह से बोर्ड ने इस बार दोनों कक्षाओं के लिए मेरिट लिस्ट जारी नहीं करने का फैसला लिया।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने मंंगलवार को दिल्ली में पीने की…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कांग्रेस…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार…
संवाददाताः संतोष कुमार दिल्लीः बीजेपी नेता एवं नई दिल्ली से सांसद बांसुरी मंगलवार को आम आदमी पार्टी पर दिल्लीवासियों से…
कोलकाताः पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर केस में सेंट्रल फोरेंसिक…
दिल्लीः पहाड़ों पर बर्फबारी के साथ राजधानी समेत मैदानों में कई जगह बूंदाबांदी होने से पूरे उत्तर भारत में ठिठुरन…