मुंबई पार्नोग्राफी में मुंबई क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने बॉलीवुट अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी से शुक्रवार को करीब छह घंटे तक पूछताछ की। क्राइम ब्रांच की एक टीम आज दोपहर लगभग 3:30 बजे शिल्पा शेट्टी के घर पहुंची थी। ब्राइम ब्रांच की टीम शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को भी लेकर गई थी। राज कुंद्रा के सामने ही क्राइम ब्रांच की टीम ने शिल्पा शेट्टी से सवाल जवाब किए और उनका बयान बयान दर्ज करने के बाद चली गई।
इससे पहले पुलिस ने उनके घर की तलाशी भी ली और एक लैपटॉप जब्त किया। पुलिस ने बताया कि शिल्पा शेट्टी अपने पति राज कुंद्रा कंपनी विवान इंडस्ट्रीज की निदेशक थीं, इसलिए उनसे पूछताछ का निर्णय लिया। पुलिस ने बताया कि बाद में शिल्पा शेट्टी ने निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया था।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राज कुंद्रा के एडल्ट ऐप हॉटशॉट्स और इसके कंटेंट के बारे में शिल्पा को पूरी जानकारी थी। राज कुंद्रा ने इस ऐप से होने वाली कमाई की बड़ी रकम कई बार शिल्पा के बैंक खाते में मंगवाई थी।
वहीं मुंबई पुलिस की जांच में सामने आया है कि कुंद्रा के हॉटशॉट्स ऐप के 20 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर थे। शिल्पा पर आरोप है कि उन्होंने जानबूझकर कुंद्रा के गलत कामों की जानकारी छिपाई है। उनकी एडल्ट कंटेंट कंपनी ‘केनरिन’ में शिल्पा भी पार्टनर हैं। कई लड़कियों ने अपने बयान में भी कहा है कि एक्टिंग में आने से पहले उनकी बात शिल्पा से करवाई गई थी।
उधर, पोर्न फिल्म बनाने के आरोप में गिरफ्तार राज कुंद्रा की पुलिस हिरासत 27 जुलाई तक बढ़ गई है। पुलिस ने आज दोपहर करीब 1:30 बजे ही किला कोर्ट ने पेश किया, जहां से उन्हें 27 जुलाई पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। मुंबई क्राइम ब्रांच में राज कुंद्रा को 19 जुलाई को गिरफ्तार किया था।
किला कोर्ट में सुनवाई के दौरान मुंबई पुलिस ने राज कुंद्रा की जमानत का विरोध किया। पुलिस ने कोर्ट में कहा कि राज कुंद्रा जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। वह सवालों का जवाब देने से बच रहे हैं या फिर पूरी जानकारी नहीं दे रहे हैं। पुलिस ने कोर्ट से कहा कि उन्हें शक है कि राज कुंद्रा पॉर्न फिल्मों से होने वाली कमाई का इस्तेमाल ऑनलाइन सट्टेबाजी में भी इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में उनके यस बैंक अकाउंट और यूनाइटेड बैंक ऑफ अफ्रीका के बीच के ट्रांजेक्शंस की जांच करने की जरूरत है। इसलिए राज कुंद्रा से और अधिक पूछताछ करने की जरूरत होगी।
वहीं राज कुंद्रा के वकील संतोष जाधव ने राज कुंद्रा की गिरफ्तारी अवैध बताया है। उन्होंने कहा कि एक भी वीडियो ऐसा नहीं है जिसे अश्लील कहा जा सके। उन्होंने बताया कि पुलिस ने 4000 पन्नों की चार्जशीट दायर की है, लेकिन इसमें पुलिस को एक भी वीडियो ऐसा नहीं मिला है, जिमसें स्पष्ट तौर पर सेक्सुअली एक्सप्लसीट कॉन्टेंट हो। कोई भी वीडियो धारा 67 ए के तहत अवैधत प्रदर्शन का दोषी नहीं है।