कोलंबोः कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में श्रीलंका ने भारत को तीन विकेट से हरा दिया। श्रीलंकाई टीम ने 227 रन के लक्ष्य को सात विकेट खोकर 39वें ओवर में ही हासिल कर लिया।
तीसरे वनडे में टीम इंडिया 43.1 ओवर में 225 रन पर ऑल-आउट हो गई। भारत ने आखिरी 68 रन बनाने में सात विकेट गंवा दिए। इसमें मनीष पांडेय, हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, कृष्णप्पा गौतम, नीतीश राणा, राहुल चाहर और नवदीप सैनी के विकेट शामिल हैं।
बारिश की वजह से डकवर्थ लुईस मैथड (DLS) के तहत टीम इंडिया के टोटल (225) में 1 रन बढ़ाया गया। इस तरह से भारत का कुल स्कोर 226 रन हुआ और जीत के लिए श्रीलंका को 227 रनों लक्ष्य मिला। श्रीलंका की ओर से अविष्का फर्नांडो ने सबसे ज्यादा 76 रनों की पारी खेली। वहीं, भानुका राजपक्षा ने 65 रन बनाए। इस मैच में टीम इंडिया की बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग सब फ्लॉप रही। भारतीय फील्डर्स ने कई कैच छोड़े।
इस मैच में भारत ने प्लेइंग-11 में छह बदलाव किए । इसमें से पांच खिलाड़ी वनडे डेब्यू किया। संजू सैमसन, नीतीश राणा, चेतन साकरिया, कृष्णप्पा गौतम और राहुल चाहर पहली बार वन-डे खेलेंगे। डेथ ओवर्स के लिए नवदीप सैनी को पहली बार वनडे टीम जगह मिली। 1980 के बाद यह पहली बार है जब एक साथ पांच खिलाड़ियों ने वनडे में डेब्यू किया। 1980 में दिलीप दोशी, किर्ती आजाद, रोजर बिन्नी, संदीप पाटिल और तिरुमलई श्रीनिवासन ने एक साथ डेब्यू किया था।
वहीं, पिछले मैच के हीरो रहे दीपक चाहर, ईशान किशन, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को आराम दिया गया।
बात श्रीलंका की टीम की करें, तो वहीं, श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टीम में तीन बदलाव किए। स्पिनर वानिंदु हसारंगा और कासुन रजिथा चोट की वजह से मैच के बाहर रहे। वहीं प्रवीण जयविकरामा, अकिला धनंजय और रमेश मेंडिस को टीम में जगह मिली है।