दिल्लीः पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 25 जुलाई को दिल्ली आने वाली है। इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगी। इस बात की जानकारी ममता ने खुद की है। उन्होंने गुरुवार को कहा कि मैं दो-तीन दिन के लिए दिल्ली जाऊंगी। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिलूंगी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मिलने की कोशिश करूंगी। यदि राष्ट्रपति से वक्त मिला तो उनसे मुलाकात करूंगी। प्रधानमंत्री से समय मिल चुका है।

आपको बता दें कि ममता ने बुधवार को उत्तर प्रदेश, दिल्ली और गुजरात समेत कई राज्यों में मेगा वर्चुअल रैली की थी। इस दौरान उन्होंने साफ कर दिया कि बंगाल जीतने के बाद उनकी नजर अब दिल्ली पर है। रैली को संबोधित करते हुए ममता ने कहा था कि जब तक बीजेपी पूरे देश से साफ नहीं हो जाती है, तब तक सभी राज्यों में खेला होगा। उन्होंने 16 अगस्त से खेला दिवस की शुरुआत करने तथा गरीब बच्चों को फुटबॉल बांटने का भी ऐलान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here