Subscribe for notification
ट्रेंड्स

किसान आंदोलन जंतर-मंतर Live: राकेश टिकैत ने सांसदों को दी चेतावनी, बोले, किसानों की हक में संसद में नहीं बोले, तो क्षेत्र में होगा पूरजोर विरोध

दिल्लीः इस समय राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दो संसद चल रही है। एक ओर जहां मानसून सत्र के दौरान नेता संसद भवन में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर रहे हैं, वहीं यहां से महज चंद कदमों की दूरी पर ‘किसान संसद’ बैठी है। करीब आठ महीन से अपने हक की खातिर दिल्ली की सीमाओं पर डटे आंदोलनकारी किसान गुरुवार को जंतर मंतर पहुंचे हैं, जहां संयुक्‍त किसान मोर्चा (SKM) के नेतृत्‍व में ‘किसान संसद’ बैठी। ‘किसान संसद’ की शुरुआत उन किसानों को श्रद्धांजलि देने के साथ ही, जिनकी मृत्यु आंदोलन के दौरान हुई है। हन्नान मोल्लाह को ‘किसान संसद’ का अध्यक्ष और मंजीत सिंह राय को उपाध्यक्ष बनाया गया है।

आंदोलनकारी किसानों को संबोधित करते हुए किसान नेता राकेश टिकैत ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सांसद किसानों के हक में संसद के भीतर आवाज नहीं उठाते हैं, तो चाहे वह किसी भी दल के हों, उनके क्षेत्र में उनका पुरजोर विरोध होगा। वहीं मोल्लाह ने कहा कि आज सबसे पहले 3 कानूनों के पहले कानून एपीएमसी (APMC) यानी कृषि उपज मंडी समिति पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि हम संसद से अपील करेंगे कि ‘किसान संसद’ की बात मानकर कानून खारिज करे।

उन्होंने कहा कि संसद किसानों की बात  नहीं सुन रही है, इसलिए सभी सांसदों को हमने चिट्ठी दिया है कि हमारे वोट से जीते हैं तो ऐसा करें कि हम वोट देते समय याद रखें। ईमानदार हैं तो हमारा सवाल उठाएं। आज हम यहां आए।

किसान आंदोलन की अहम जानकारियां

  • हर रोज 11 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक चलेगी किसान संसद
  • हर संगठन से पांच पांच सदस्य ही शामिल होंगे जिनकी पहचान पहले से चिन्हित की जाएगी
  • राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर पर चल रहे प्रदर्शन से किसान सुबह 8 बजे सिंघु बॉर्डर के लिए चलेंगे
  • सिंघु बॉर्डर पर इकट्ठा होकर किसान एक साथ लगभग 5 बसों में भरकर जंतर मंतर की तरफ 10 बजे रवाना होंगे
  • सिंघु बॉर्डर के अलावा किसी भी बॉर्डर से किसानों का कोई भी मोर्चा जंतर मंतर की ओर नहीं जाएगा
  • इन बसों में यह 200 किसान जाएंगे उनके साथ-साथ पुलिस की गाड़ी भी चलेगी ताकि बीच में कोई भी गड़बड़ी ना हो
  • कोविड नियमों का पालन करते हुए सुबह 11 बजे से लेकर शाम के 5 बजे तक किसान संसद चलेगी
  • जंतर मंतर पर सुरक्षा के पुख्ता इंजाम। सीसीटीवी कैमरे की भी नजर होगी ताकि कोई भी बाहरी व्यक्ति वहां प्रदर्शन में शामिल ना हो पाए
  • किसान संसद में मंच भी संचालित होगा और उन्हीं किसानों में से लगातार मंच से संबोधन भी किया जाएगा
  • शाम पांच बजे बाद फिर से उन्हीं बसों में भरकर किसान दोबारा सिंघु बॉर्डर पहुंचा दिए जाएंगे
  • किसानों के आते-जातेसमय पुलिस की कड़ी पहरेदारी बसों के आसपास रहेगी।
  • लगभग 40 संगठनों के पांच-पांच किसान संसद में हर रोज शामिल होंगे और उन्हीं  में से एक को मॉनिटर बनाया जाएगा और किसी भी
    गड़बड़ी की परिस्थिति में उसे जिम्मेदारी लेनी पड़ेगी।

 

General Desk

Recent Posts

यूपी जाकर देखें केजरीवाल की किस गति से विकसित हो रहा है राज्यः प्रवीण शंकर

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…

7 hours ago

भ्रष्टाचार मिटाने की बात करने वाले आपदा वालों ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ेः नड्डा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने AAP पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि…

8 hours ago

केजरीवाल है झूठ के एटीएम और दिल्ली की दुर्गती करने के अफराधी, अपने गुरु को धोखा देने वाले, फिर से जनता को धोखा ही देंगेः योगी

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को दिल्ली के सियासी मैदान में उतरे। उन्होंने एक…

12 hours ago

Mahakumbh : प्रयागराज में संगम की रेती पर आला अफसरों का कल्पवास, डीएम जैसे अधिकारी भी कर रहे हैं नियमों का पाल

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम की रेती पर कई आला अफसर कल्पवास कर रहे हैं। इनमें डीएम से…

20 hours ago

क्या है दंडी परम्परा, जिसे धारण करने वाले ही बनते

प्रयागराज: आपने सुदर्शन दंड, नारायण दंड समेत पांच दंड के बारे में सुना होगा, जिसे  दंडी संन्यासी धारण करते हैं।…

20 hours ago

धामी ने दिल्ली को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए लोगों से की बीजेपी को वोट देने की अपील

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्लीवासियों के राष्ट्रीय राजधानी को नई ऊंचाई पर…

1 day ago