दिल्लीः इस समय राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दो संसद चल रही है। एक ओर जहां मानसून सत्र के दौरान नेता संसद भवन में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर रहे हैं, वहीं यहां से महज चंद कदमों की दूरी पर ‘किसान संसद’ बैठी है। करीब आठ महीन से अपने हक की खातिर दिल्ली की सीमाओं पर डटे आंदोलनकारी किसान गुरुवार को जंतर मंतर पहुंचे हैं, जहां संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) के नेतृत्व में ‘किसान संसद’ बैठी। ‘किसान संसद’ की शुरुआत उन किसानों को श्रद्धांजलि देने के साथ ही, जिनकी मृत्यु आंदोलन के दौरान हुई है। हन्नान मोल्लाह को ‘किसान संसद’ का अध्यक्ष और मंजीत सिंह राय को उपाध्यक्ष बनाया गया है।
आंदोलनकारी किसानों को संबोधित करते हुए किसान नेता राकेश टिकैत ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सांसद किसानों के हक में संसद के भीतर आवाज नहीं उठाते हैं, तो चाहे वह किसी भी दल के हों, उनके क्षेत्र में उनका पुरजोर विरोध होगा। वहीं मोल्लाह ने कहा कि आज सबसे पहले 3 कानूनों के पहले कानून एपीएमसी (APMC) यानी कृषि उपज मंडी समिति पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि हम संसद से अपील करेंगे कि ‘किसान संसद’ की बात मानकर कानून खारिज करे।
उन्होंने कहा कि संसद किसानों की बात नहीं सुन रही है, इसलिए सभी सांसदों को हमने चिट्ठी दिया है कि हमारे वोट से जीते हैं तो ऐसा करें कि हम वोट देते समय याद रखें। ईमानदार हैं तो हमारा सवाल उठाएं। आज हम यहां आए।
किसान आंदोलन की अहम जानकारियां
दिल्लीः इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के दौरान पहली बार गाजा का…
दिल्ली: रूस और यूक्रेन में जारी जंग के बीच 03 नॉर्डिक देशों नॉर्वे, फिनलैंड और डेनमार्कने युद्ध अलर्ट जारी किया…
मुंबईः बॉलीवुड के महान संगीतकार एवं ऑस्कर पुरस्कार विजेता एआर रहमान (57) करीब तीन दशक बाद अपनी पत्नी सायरा बानू…
दिल्लीः पांच साल बाद भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की बैठक बुलाने पर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः भाग्यनगर के नाम से प्रसिद्ध तेलंगाना के हैदराबाद में 21 नवंबर से वैश्विक सांस्कृतिक महोत्सव…
इम्फालः मणिपुर में 03 महिलाओं और 03 बच्चों के शव मिलने के बाद हिंसक प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच सरकार…