दिल्लीः यदि आप मोटरसाइकिल खरीदने की सोच रहे हैं, तो यामहा का एफजेड-25 आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकती है। यामहा मोटर इंडिया ने अपनी नई बाइक एफजेड मोटो जीपी मोंस्टॉर एनर्जी स्पेशल को भारतीय बाजार में उतार दिया है। कंपनी इंडिया में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,36,800 रुपये रखी है।तो चलिए आपको बताते हैं इस मोटरसाइकिल की खुबियों के बारे मेंः-
यामहा ने अपने लोकप्रिय FZ-25 मॉडल का मॉन्स्टर एनर्जी यामाहा मोटो जीपी एडिशन ‘द कॉल ऑफ द ब्लू’ कैंपेन के तहत लॉन्च किया है। नए FZ-25 मॉन्स्टर एनर्जी यामाहा मोटो र्जीपी एडिशन में टैंक श्राउड, फ्यूल टैंक और साइड पैनल पर यामाहा मोटो र्जीपी की ब्रांडिंग दिखेगी, जो इसके रेसिंग बैकग्राउंड को मजबूत बनाती है।
बात इसके पावर परफॉर्मेंस की करें, तो यामहा एफजेड-25 मोटोजीपी एडिशन में कोई भी मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। इसमें पावर के लिए मौजूदा 249 सीसी एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है। इसमें फ्यूल इंजेक्शन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इसका इंजन 20.5 bhp की मैक्सिमम पावर और 20.1 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। सस्पेंशन फीचर्स की बात करें, तो इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है।
कंपनी ने इसमें कई हाइटेक फीचर्स दिए गए हैं। इनमें बाइ-फंक्शनल एलईडी हेडलैंप के साथ एलईडी डीआरएल, नेगेटिव एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, अंडर काउल और साइड स्टैंड के साथ इंजन कट-ऑफ स्विच दिया गया है। FZ25 MotoGP एडिशन स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले 2,000 रुपये ज्यादा महंगा है।
दिल्लीः इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के दौरान पहली बार गाजा का…
दिल्ली: रूस और यूक्रेन में जारी जंग के बीच 03 नॉर्डिक देशों नॉर्वे, फिनलैंड और डेनमार्कने युद्ध अलर्ट जारी किया…
मुंबईः बॉलीवुड के महान संगीतकार एवं ऑस्कर पुरस्कार विजेता एआर रहमान (57) करीब तीन दशक बाद अपनी पत्नी सायरा बानू…
दिल्लीः पांच साल बाद भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की बैठक बुलाने पर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः भाग्यनगर के नाम से प्रसिद्ध तेलंगाना के हैदराबाद में 21 नवंबर से वैश्विक सांस्कृतिक महोत्सव…
इम्फालः मणिपुर में 03 महिलाओं और 03 बच्चों के शव मिलने के बाद हिंसक प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच सरकार…