दिल्लीः कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सिजन की कमी से लोगों की मौत को लेकर देश में सियासी घमासान मचा हुआ है। इस मुद्दे पर संसद में सरकार के बयान को लेकर विपक्षी पार्टियां हमलावर हैं। विपक्षी दल लगातार केंद्र सरकार को कठघरे में खड़ा कर रहे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस मुद्दे को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने बुधवार को ट्वीट किया, “सिर्फ ऑक्सिजन की कमी नहीं थी। संवेदनशीलता व सत्य की भारी कमी-तब भी थी, आज भी है।” वहीं राहुल के इस ट्वीट पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पलटवार किया है।
गिरिराज ने राहुल पर इटालियन भाषा में जवाब देते ट्वीट किया, “मैं इस राजकुमार के बारे में यह कहूंगा: उसके पास तब भी दिमाग नहीं था, अब भी नहीं है और हमेशा नहीं होगा। ये लिस्ट राज्यों के द्वारा कम्पाइल की जाती हैं। जहां-जहां आपकी पार्टी सत्ता में है, वहां से मॉडिफाइल लिस्ट सबमिट करने को कहिए। तब तक झूठ बोलना बंद कर दीजिए।”
वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी केंद्र के इस बयान को लेकर निशाना साधा है। प्रियंका ने कहा, “ऑक्सिजन की कमी से कोई मौत नहीं हुई : केंद्र सरकार। मौतें इसलिए हुईं क्योंकि महामारी वाले साल में सरकार ने ऑक्सिजन निर्यात 700 प्रतिशत तक बढ़ा दिया।” उन्होंने कहा कि मौतें इसलिए हुईं क्योंकि सरकार ने ऑक्सिजन का ट्रांसपोर्ट करने वाले टैंकरों की व्यवस्था नहीं की। अस्पतालों में ऑक्सिजन संयंत्र लगाने में कोई सक्रियता नहीं दिखाई गई।’
उधर, बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने विरोधियों पर पलटवार करते हुए बुूधवार को कहा केंद्र सरकार का उत्तर राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के आंकड़ों पर आधारित है, क्योंकि स्वास्थ्य राज्य का विषय है। किसी भी राज्य ने ऑक्सीजन की कमी के कारण मरीजों की मौत होने संबंधी कोई आंकड़ा जारी नहीं किया।
वाशिंगटनः जन्मजात नागरिका को समाप्त करने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के फैसले पर फेडरल कोर्ट ने गुरुवार को 14…
दिल्लीः अगर आप 10वीं या 12वीं के छात्र हैं और इस साल 15 फरवरी से शुरू हो रहे बोर्ड की…
दिल्लीः इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो गुरुवार रात नई दिल्ली पहुंचे। वह अपने पहले दौरे पर भारत आए हैं। विदेश…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हमले की झूठी…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि दिल्ली की जनता बदलाव जाहती है।…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…