दिल्लीः यदि आपको डिजो (Dizo) के गोपॉड्स डी टीडब्ल्यूएस और वायरलेस नेकबैंड खरीदना चाहते हैं, तो आपके लिए बेहतरीक मौका है। इन दोनों प्रॉडक्ट्स को आप इस समय सिर्फ एक रुपये में प्री-बुक कर सकते हैं। इसके अलावा आपको और फायदे भी मिलेंगे। तो चलिए आपको बताते हैं इन दोनों प्रॉडक्ट्स के बारे मेः-
डिजो ने हाल में भारत में अपने दो प्रॉडक्ट- Dizo Wireless Neck और Dizo Go Pods D TWS Earbuds को लॉन्च किया था। कंपनी ने वायरलेस नेकबैंड की कीमत 1,499 रुपये तथा गोपॉड्स डी को कंपनी ने 1,599 रुपये के प्राइसटैग के साथ लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इन दोनों प्रॉडक्ट्स की बुकिंग की तिथि घोषित कर दी है। आप डिजो के इन दोनों गैजेट्स को फ्लिपकार्ट के जरिए 23 जुलाई तक एक रुपये में प्री-बुक कर सकते हैं। साथ ही इन दोनों प्रॉडक्ट्स को बिग सेविंग्स डे सेल में 200 रुपये डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। डिस्काउंट के बाद फ्लिपकार्ट पर गोपॉड्स डी TWS की कीमत 1399 रुपये और वायरलेस नेकबैंड की कीमत 1299 रुपये हो गई है। डिजो ने गोपॉड्स डी को ब्लैक और वाइट कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। वहीं, वायरलेस नेकबैंड ब्लैक, ऑरेंज, ब्लू और ग्रीन में आता है।
म्यूजिक के दीवानों के लिए गो पॉड्स में दमदार साउंड एक्सपीरियंस के लिए इसमें 10mm का बेस बूस्टर ड्राइवर दिया गया है। साथ ही बेहतक कॉल क्वॉलिटी के लिए ENC यानी Environmental Noise Cancellation फीचर भी दिया गया है। यह पॉड ब्लूटूथ वर्जन 5 के साथ आते हैं और इनकी वायरलेस कनेक्टिविटी रेंज 10 मीटर तक है। ये पॉड 100mAh की बैटरी के साथ आने वाले पॉड्स को चार्ज होने में लगभग 1.4 घंटे का समय लगता है।
वहीं IPX4 वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग वाले नेकबैंड में दमदार साउंड के लिए 11.2mm का डाइनैमिक बेस बूस्टर दिया गया है, जबकि कॉलिंग के लिए नेकबैंड में माइक भी दिया गया है। ब्लूटूछ वर्जन 5 से लैस यह नेकबैंड 10 मीटर तक की वायरलेस कनेक्टिविटी देता है। नेकबैंड को चार्ज होने में 2 घंटे लगते हैं और खास बात है कि यह 10 मिनट की चार्जिंग में 120 मिनट तक का प्लेबैक देता है।
दिल्लीः इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के दौरान पहली बार गाजा का…
दिल्ली: रूस और यूक्रेन में जारी जंग के बीच 03 नॉर्डिक देशों नॉर्वे, फिनलैंड और डेनमार्कने युद्ध अलर्ट जारी किया…
मुंबईः बॉलीवुड के महान संगीतकार एवं ऑस्कर पुरस्कार विजेता एआर रहमान (57) करीब तीन दशक बाद अपनी पत्नी सायरा बानू…
दिल्लीः पांच साल बाद भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की बैठक बुलाने पर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः भाग्यनगर के नाम से प्रसिद्ध तेलंगाना के हैदराबाद में 21 नवंबर से वैश्विक सांस्कृतिक महोत्सव…
इम्फालः मणिपुर में 03 महिलाओं और 03 बच्चों के शव मिलने के बाद हिंसक प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच सरकार…