कोलंबोः कोलंबो में खेले गए दूसरे और बेहद रोमांचक मुकाबिल में भारत ने श्रीलंका को तीन विकट से हार दिया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने तीन वनडे की सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली। भारत ने एक वक्त 193 रन पर 7 विकेट गंवा दिए थे और ऐसा लगने लगा था कि टीम हार जाएगी। इसके बाद दीपक और भुवनेश्वर कुमार ने मोर्चा संभाला और 84 बॉल पर नाबाद 84 रन की साझेदार कर टीम को जीत दिला दी।

इस मैच के दौरान दीपक ने पहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहला अर्धशतक जड़ा। दीपक ने 82 बॉल पर 69 रन बनाकर नाबाद पारी खेली।  वहीं, भुवनेश्वर ने उनका अच्छा साथ निभाया और 28 बॉल पर 19 रन बनाकर नॉटआउट रहे। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 53 रन की पारी खेली।

इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ लगातार 9वीं द्विपक्षीय सीरीज जीत है। वहीं, श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा वन-डे जीतने के मामले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को पीछे छोड़ दिया। भारत ने श्रीलंका के खिलाफ कुल 161 मैच में से 93 मैच जीते हैं। वहीं, पाकिस्तान ने श्रीलंका को 155 मैचों में 92 बार हराया है।

दूसरे वनडे में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका ने अविष्का फर्नांडो और चरिथ असलंका के अर्धशतकों की बदौलत 50 ओवर में 9 विकेट पर 275 रन बनाए। अविष्का ने 50 रन और असलंका ने 65 रन की पारी खेली। इसके अलावा आखिरी में चमिका करुणारत्ने ने 33 बॉल पर 44 रनों की महत्वपूर्ण नाबाद पारी खेली। भारत के लिए युजवेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार सबसे सफल बॉलर रहे। उन्होंने 3-3 विकेट झटके। इसके अलावा दीपक चाहर को 2 विकेट मिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here